Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारह वर्षों बाद हो रहे महाकुंभ की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही पूरा शासन और प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है। करोड़ों की संख्या में लोग इस महाकुंभ में पहुंचेंगे। और यहां मेला क्षेत्र भी इतना बड़ा है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभालना कोई मामूली बात नहीं है। इसीलिए प्रयागराज में उमड़ने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसबार सरताज, फरिश्ता और नीलकंठ जैसे योद्धाओं के ऊपर इसकी जिम्मेदारी होगी। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये योद्धा।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लाए गए
प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुम्भ में आने वाले करोड़ों लोगोेंं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। लेकिन कोई भी व्यवस्था बिना सुरक्षा के बेकार होती है। और सुरक्षा न हो तो सब कुछ चरमरा जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार इसी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। शासन और प्रशासन की तमाम तैयारी के बीच महाकुम्भ में लाखों की संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ में मुरादाबाद की डॉ भीमराव अम्बेडकर पुलिस एकेडमी से सरताज और फरिश्ता को मंगाया गया है। आप चौंकिए नहींं ये कोई सैनिक नहीं बल्कि यूपी पुलिस के ट्रेंड घोड़े हैं, जिन्हें कुंभ में तैनात किया जा रहा है। इसके साथ इस दस्ते में 15 घोड़े मंगाए गए हैं, जो हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुपर ट्रेंड हैं।
महाकुंभ की सुरक्षा में चेतक, अग्निवीर और दामिनी भी शामिल
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुलाए गए अशवारोही दल में अन्य घोड़े भी शामिल हैं। जिनके नाम हैं चेतक, अग्निवीर, उर्वी, दामिनी, राठौर, मौर्तिना, गौरव, सरताज, बादल, नीलकंठ, रिमझिम, रामू,कौशल, स्वास्तिक, नगीना, फरिश्ता और प्रबल। ये 15 घोड़े कुंभ के लिए मंगाए गए बाकी घोड़ों के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। पुलिस एकेडमी मुरादाबाद से मंगाए गए ये घोड़े पूरी तरह से हर परिस्थिति को संभालने में दक्ष हैं। कुम्भ में मिट्टी अधिक होती है, जहां पर ये घोड़े आसानी से चल सकते हैं और साथ ही उन पर बैठकर पुलिसकर्मी दूर तक देख सकते हैं। और मौका आने पर तेजी से उस जगह पहुंच सकते हैं।
जल्द ही प्रयागराज रवाना होंगे ये जांबाज घोड़े
डॉ भीमराव पुलिस एकेडमी मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (आउटडोर) महेन्द्र कुमार ने बताया कि कुंभ में कुल 130 घोड़े जाएंगे, जिसमें से 15 घोड़े मुरादाबाद से जाएंगे। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इन घोड़ों को भीड़ से गुस्सा होकर ना बिदकने, किसी भी परिस्थिति पर नियंत्रण करने, डमी बॉडी रास्ते में डालकर उनके बीच से सम्भलकर निकलने सहित कई अन्य तरह की ट्रेनिंग दी गई है। और अब ये घोड़े अपने घुड़सवार पुलिसकर्मी के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जल्द ही ये घोड़े महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। किसी भी मेले खासकर महाकुंभ जैसी भीड़ को संभालने में ये ट्रेंड घोड़े बड़ी अहम भुमिका निभाते हैं।
सरकार गंगा में डाल रही घड़ियाल और कछुए, जानें क्या है वजह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।