Tuesday, 18 March 2025

संगीत सोम के महाकुंभ को लेकर बिगड़े बोेल, अखिलेश व ममता पर बोला हमला

Mahakumbh 2025 : भाजपा नेता संगीत सोम ने हाल ही में महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्षी नेताओं, विशेषकर समाजवादी पार्टी…

संगीत सोम के महाकुंभ को लेकर बिगड़े बोेल, अखिलेश व ममता पर बोला हमला

Mahakumbh 2025 : भाजपा नेता संगीत सोम ने हाल ही में महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्षी नेताओं, विशेषकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन नेताओं पर महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में खामियां खोजने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबर और औरंगजेब की औलादें महाकुंभ में कुछ न कुछ खराबी ढूंढने का काम कर रही हैं।

सोम ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन

संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। जिसने धर्म देखा, उसे धर्म मिला, और जिसने गंदगी खोजी, उसे गंदगी मिली। संगीत सोम ने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना अपने आप में एक मिसाल है, लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहांं सनातन की अलख जगाने इतने लोग महाकुंभ पहुंचे वहीं कुछ लोग उसकी गरिमा को गिराने में लगे हुए थे।

महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर भड़के

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहकर संबोधित किया था, जिस पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम ही नजर आते हैं।

महाकुंभ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि महाकुंभ में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार इसे छिपाने के लिए झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है। इस विवाद के बीच, भाजपा और विपक्षी दलों के बीच महाकुंभ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। Mahakumbh 2025

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, भाजपा नीतीश के नतृत्व में ही लड़ेगी चुनाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post