Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई है। आधी रात में मची भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गई है और प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से लेकर स्टेशनों तक पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। भगदड़ के बावजूद लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से जाने वाली बसों को सीमाओं पर ही रोक दिया गया है।
कई जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ ने देशभर के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और आसपास के घाट में ही डुबकी लगाएं। भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भदोही, मिर्जापुर, गोंडा, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली आदि जिलों के प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज की ओर आने वाले मार्गों और हाइवे पर बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि वाहनों को आगे जाने से रोका जा सके।
सड़क पर उतरे बड़े अधिकारी
बता दें कि, वाहनों को रोक कर उन्हें अस्थाई होल्डिंग एरिया में ठहराया जा रहा है। DM, SP से लेकर अन्य बड़े अधिकारी सड़क पर उतर चुके हैं और मौके पर पहुंचकर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे वाहनों को रोकने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह कदम भीड़ को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि, स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही रूट खोल दिया जाएगा। Mahakumbh 2025
कई मासूमों ने संगम तट पर गिनी आखिरी सांसे, CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।