Site icon चेतना मंच

Mainpuri by election: सपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे अफसर : प्रो. रामगोपाल

Mainpuri by election

Mainpuri by election

Mainpuri by election: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने स्थानीय अधिकारियों पर राज्य सरकार के इशारे पर काम करने तथा सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।

Mainpuri by election

समाजवादी पार्टी ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मामले में सपा के महासचिव प्रो रामगोपाल यादव निर्वाचन आयोग पहुंचे, और चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा।

Advertising
Ads by Digiday

दरअसल 27 नवंबर को सपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए अफसर लोगों पर दबाव बना रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना था कि मैनपुरी में डीएम-एसएसपी जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं।

वहीं इस सिलसिले में आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर शिकायत करने पहुंचे। और ज्ञापन के जरिए शिकायत दर्ज कराई।

Noida News: भाजपा व आप के कुशासन से ऊब चुकी है दिल्ली की जनता: आराधना मिश्र

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version