मीराबाई जन्मोत्सव : श्री कृष्ण के प्रति मीराबाई की भक्ति और प्रेम से भला कौन अनजान होगा? आज उन्हीं कृष्ण भक्त मीराबाई का 525वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और इस अवसर पर बृज रज उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचेगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी, राज्यपाल आनंदी बेन एवं अन्य मंत्री अगुवाई के लिए मौजूद रहेंगे।
रेलवे ग्राउंड पर होगा बृज रज उत्सव
हालांकि कृष्ण की नगरी में यह उत्सव 14 नवंबर से 27 तक मनाया जा रहा है किन्तु 23 नवंबर के दिन मीराबाई जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। जुलाई माह में ही इस भव्य उत्सव की रूपरेखा तैयार हो चुकी थी और आज मथुरा के रेलवे ग्राउंड पर कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
हेमा मालिनी बनेंगी मीरा….
मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हेमा मालिनी जी का मीराबाई से ख़ास लगाव है। अपनी पिछली फिल्मों में मीराबाई का शानदार किरदार निभा चुकी हेमा मालिनी जी आज उनके जन्मोत्सव के दिन भी एक विशेष नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा मीराबाई पर आधारित पांच मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी चलाई जायेगी।
प्रधानमंत्री जारी करेंगें स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट
मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। यह सिक्का 525 रुपये मूल्यवर्ग का होगा जिसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और पांच प्रतिशत जस्ता मौजूद होगा। सिक्के का कुल वजन 35 ग्रन्थ होगा। हालांकि इस सिक्के को आम प्रचलन में प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
मीराबाई जन्मोत्सव
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ तो दूसरी तरफ मीराबाई का चित्र अंकित होगा। अशोक स्तम्भ के नीचे सिक्के का मूल्य भी लिखा होगा। कुछ समय के बाद यह सिक्का बिक्री के लिए मौजूद होगा जिसे आप धरोहर के रूप में रखने के लिए खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी मीराबाई पर आधारित डाक टिकट भी जारी करेंगें।