Thursday, 28 November 2024

Mathura Breaking : बांके बिहारी दरबार में भक्तों के साथ गुंडई, पीटा

Mathura Breaking :  मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को तो हद हो गई। भगवान के साथ सेल्फी लेने पर…

Mathura Breaking : बांके बिहारी दरबार में भक्तों के साथ गुंडई, पीटा

Mathura Breaking :  मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को तो हद हो गई। भगवान के साथ सेल्फी लेने पर वहां के 10 गार्डों ने मिलकर कर दो भक्तों को जमकर पीटा। इसकी इंतहा तो तब हो गई जब गार्डों ने हैंडी लाउडस्पीकर से भी भक्तों पर वार किया। पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Mathura Breaking

दरबार में शयन आरती के दौरान दो भक्त भगवान के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी बात पर विवाद हो गया। पहले एक गार्ड ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। भक्त ने विरोध किया तो 8-10 गार्ड आ गए और उसे घेरकर घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

भगवान के दरबार में एकाएक शुरू हुई मारपीट से वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ भक्तों ने विरोध किया, लेकिन गार्ड सुनने को तैयार नहीं थे। यह देखकर देश-दुनिया से आए भक्त दर्शन छोड़कर सुरक्षित स्थान ढूंढने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों भक्त को थाने लेकर गई। वहां दोनों पक्षों ने तहरीर देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया।

पूरी घटना शुक्रवार देर शाम की है। मंदिर के दरबार में शयन आरती की तैयारी चल रही थी। तभी छटीकरा गांव के रहने वाले आदित्य अपने दोस्त रवि के साथ दर्शन करने पहुंचे। वहां दोनों दरबार में खड़े होकर भगवान के साथ सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान गार्ड लोकेश ने मना किया। इसी दौरान दोनों में बहस होने लगी और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

Mathura Breaking
Mathura Breaking

जमकर वायरल हुआ वीडियो:

मारपीट की यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि मारपीट शुरू होने के बाद कुछ और गार्ड भागकर आए। उन्होंने भी रवि और लोकेश को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। फुटेज में दिख रहा है कि 8-10 गार्ड दोनों के मुंह पर घूसे मार रहे हैं। बाद में कुछ और भक्त बीच-बचाव के लिए आए। इसके बाद मामला शांत हुआ।

आदित्य के चेहरे पर आई चोट:

गार्डों की मारपीट में आदित्य के चेहरे पर चोट आई हैं। वहीं, लोकेश को भी चोट लगी है। रवि बीए एलएलबी का छात्र है जबकि आदित्य एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान चलाता है। बांके बिहारी चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती मानी और समझौता कर लिया।

एक गार्ड हटाया, मामले की जा रही है जांच: मंदिर प्रबंधक
मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया कि भगवान की फोटो लेना मना है। लेकिन श्रद्धालु फोटो खींचने के लिए अड़े थे। गार्ड ने उन्हें काफी देर समझाया, लेकिन वह नहीं माने रहे थे और अपशब्द बोल रहे थे। इसके बाद मारपीट हो गई। लेकिन गार्डों का मारपीट करना गलत है। इसलिए अभी एक गार्ड को हटा दिया है। जांच की जा रही है। संबंधित सिक्योरिटी कंपनी SIS के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है।

भक्तों ने कहा- दरबार में मारपीट नहीं करनी चाहिए:
बांके बिहारी दरबार में हुई इस घटना से भक्तों में नाराजगी है। घटना के वक्त मौजूद भक्तों ने कहा कि गार्डों को मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। अगर भक्त उनकी बात नहीं सुन रहे थे तो उनको समझाकर बाहर ले जाना चाहिए। भगवान के सामने मारपीट नहीं होनी चाहिए। दुनियाभर के भक्त वहां थे, इससे उनके मन में मंदिर प्रबंधन को लेकर गलत छवि बनती है। आरोपी गार्डों पर कार्रवाई हो।

 

Related Post