Thursday, 26 December 2024

वृंदावन में महिला ने पुलिसकर्मी पर चलाई चप्पल, पुलिस कर्मी ने भी महिला पर बरसाए लात घूंसे,Video

Mathura News : मथुरा के वृंदावन में आज तक लठमार होली की बात तो सुनी थी लेकिन महिला द्वारा पुलिस…

वृंदावन में महिला ने पुलिसकर्मी पर चलाई चप्पल, पुलिस कर्मी ने भी महिला पर बरसाए लात घूंसे,Video

Mathura News : मथुरा के वृंदावन में आज तक लठमार होली की बात तो सुनी थी लेकिन महिला द्वारा पुलिस पर चप्पल बरसाने और पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट की घटना गंभीर प्रश्न उठा रही है। पहले महिला ने पुलिसकर्मी पर चप्पल बसाई और बचाव में पुलिस कर्मी ने भी महिला पर लात घूंसे बरसा दिये ।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना…

 

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर मोड़ पर महिला और पुलिस के बीच चप्पल बाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक महिला नो एंट्री में अपना ऑटो ले जाने का प्रयास कर रही थी.
पुलिस द्वारा रोके जाने पर महिला ने पुलिसकर्मी पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी ने अपने बचाव में उसे पकड़ने का प्रयास किया और महिला के साथ हाथा पाई की । आमतौर पर तमाम जगह जब नो एंट्री हो जाती है तो कई बार पुलिस और जनता के बीच नोक झोक देखी जाती है..। लेकिन सरे बाज़ार पुलिस और महिला के बीच मार पीट की ये घटना वाकई शर्मसार करने वाली है ।

पुलिस और जनता के बीच मारपीट की शर्मनाक घटनाएं और वह भी खुले बाजार में कानून व्यवस्था और पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठा रही है !

Mathura News

फिलहाल मथुरा वृंदावन की इस घटना में कारवाई करते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन चप्पल मारने वाली महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।

गत पखवाड़े भी हरदोई में महिला पुलिस द्वारा एक महिला को घसीटने की शर्मनाक घटना पेश आई थी 

पिछले पखवाड़े महिला थाना की महिला पुलिस अफसर द्वारा एक महिला को सड़क पर घसीटा गया था और उस घटना ने महिला थानों की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए थे

प्रस्तुति मीना कौशिक

क्या पत्रकारों पर दमन का विरोध सिर्फ़ पत्रकारों को करना चाहिये? पत्रकारों ने CJI को लिखा पत्र

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post