Site icon चेतना मंच

Mathura: BJP प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक रामवीर प्रधान की दिनदहाड़े हत्‍या

Mathura UP News

Mathura UP News

मथुरा। मथुरा (Mathura) में शनिवार को बडी घटना हुई है. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के नामांकन में प्रस्तावक रहे एक प्रधान की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसी थाना क्षेत्र (Mathura) में कोकिलावन की परिक्रमा देने के दौरान पैगांव के प्रधान रामवीर को घेरकर तीन लोगों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर सीओ छाता वरुण कुमार सिंह पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग शुरू करा दी.

Advertising
Ads by Digiday

घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. नंदगांव कोसी मार्ग और दिल्ली आगरा हाईवे को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का करीब चार घंटे तक सामना करना पड़ा. मौके पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण डॉक्टर गौरव ग्रोवर. डीएम नाम नवनीत चहल मौके पर पहुंच गए. कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला.

MPhill in Delhi University- दिल्ली विश्वविद्यालय के अगले एकेडमिक सेशन में नहीं होगा MPhill में एडमिशन

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हर बार मेरे प्रस्तावक रहते थे. रामवीर प्रधान मेरे बेटे की तरह था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों को बोला गया है कि वह टीम गठित कर घटना का खुलासा करें. जांच प्रभावित न हो इसलिए अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा. पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द आरोपियों के ऊपर कठोर कार्यवाही होगी.

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा घटना का जल्द वर्कआउट किया जाएगा .परिजन हमारे संपर्क में है. हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है .और खुलासे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है.

Exit mobile version