Thursday, 28 March 2024

Meerut News : जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगा

Meerut News : मेरठ। जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगने वाले ठग अभी भी फरार…

<span style=Meerut News : जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगा"/>

Meerut News : मेरठ। जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगने वाले ठग अभी भी फरार है। पुलिस की कई टीम फरार ठगों को खोज रही है। आपको बता दें कि तू डाल-डाल मैं पात-पात। ठगों द्वारा बार बार इस कहावत को चरितार्थ किया जाता है। लोग कितनी भी सतर्कता बरतें ठग ठगी के नए नए तरीके निकाल ही लेते हैं। केरल के एक परिवार को जर्मनी भेजने के नाम पर मेरठ बुलाकर ठगों ने लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Meerut News :

केरल के निवासी राहुल और अरविंद को जर्मनी भेजने का झांसा देकर ठगों ने परिवार समेत मेरठ बुला लिया। उनसे कहा गया था कि वीजा वगैरह की औपचारिकता मेरठ में पूरी करनी है। इन्हें यहां आबू लेन स्थित होटल राजमहल में ठहराया गया। ठगों ने झांसे में लेकर इनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड पता कर लिया। रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर इन्हें तो गहरी नींद में सुला दिया और उनके खाते से 93 हजार रुपए निकालकर ठग फऱार हो गए। इतना ही नहीं ठगों ने परिवार के पास मौजूद करीब 30 हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय होटल का स्टाफ सफाई के लिए रूम में गया और ग्राहकों को बेहोशी की हालत में पाया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बेहोश पड़े लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से ठगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Uttar Pradesh News में पीपीपी मॉडल से बनेंगे 23 आधुनिक बस स्टैंड

Related Post