सार
जाट आरक्षण (Jat Reservation) को लेकर समाज द्वारा बड़ी पहल की गई है। इस मुद्दे को मजबूत तरीके से उठाने के लिए कल (24 सितंबर, 2023 को) मेरठ में जाट समाज का एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें जाट समाज के कई बड़े नेता हुंकार भरेंगे।
विस्तार
Jat Reservation के मुद्दे पर कल (24 सितंबर, 2023 को) मेरठ के कंकरखेड़ा में बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जाट समाज केंद्र में आरक्षण की मांग पिछले लंबे समय से कर रहा है। केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे को समाज में पुरजोर तरीके से उठाने का फैसला लिया है, जिसके लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह सहित बालियान खाप, मालिक खाप के चौधरी भी जाट आरक्षण के मुद्दे को लेकर हुंकार भरेंगे।
कंकरखेड़ा में होगा सम्मेलन
अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप चौधरी ने बताया कि मेरठ के कंकरखेड़ा में श्रद्धापूरी रोड पर स्थित शगुन फार्म पर जाट सम्मेलन का आयोजन होगा। जाट समाज केंद्र में Jat Reservation को लेकर पिछले काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जाट समाज अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए यह सम्मेलन कर रहा है, जिसमें हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। सम्मेलन में मालिक खाप के अध्यक्ष बाबा श्याम सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
श्री चौधरी ने केंद्र सरकार पर जाट आरक्षण की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने यदि जाट आरक्षण के मुद्दे पर ठोस फैसला नहीं लिया, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जाट समाज ने तय कर लिया है कि समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा, जो जाट आरक्षण की बात करेगा।
मेरठ में होने वाले इस सम्मेलन के लिए महासभा के नेताओं द्वारा छुर, राजापुर, चिंदौड़ी, अरनावली सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया है, जहां से बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग सम्मेलन में पहुंचेंगे। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब व राजस्थान से भी जाट समाज के प्रमुख नेता व चिंतक अपने समर्थकों के साथ आएंगे।
किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण अधिकारी से मिले सपाई
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।