Meerut News : क्रांतिधरा मेरठ में वीर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को श्रद्धाजंलि देने पहुंची देशभर की हस्तियां





Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को एक चीनी मिल की टरबाइन में भयंकर आग लग गई। आग से बचने के लिए चीफ इंजीनियर छत से कूद गए, जिससे नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कई श्रमिकों के झुलसने की सूचना है।
परतापुर थाना क्षेत्र स्थित मोहिद्दीनपुर चीनी मिल की टरबाइन से अचानक धुआं उठते देख वहां पर हड़कंप मच गया। प्रारंभिक सूचना के आधार पर आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है।
बताया जाता है कि टरबाइन के पास तेल की पाइप लाइन जा रही थी, जो आग की चपेट में आ गई। आग बुझाने के लिए चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाह छत पर चढ़ गए, आग से खुद को घिरा देखकर चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार छत से कूद गए। घायल होने पर उपचार के लिए मोदीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया। एसपी सिटी, सीओ ब्रह्मपुरी और सीओ कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मेरठ में आग लगने के कारण एक अधिकारी की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को एक चीनी मिल की टरबाइन में भयंकर आग लग गई। आग से बचने के लिए चीफ इंजीनियर छत से कूद गए, जिससे नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कई श्रमिकों के झुलसने की सूचना है।
परतापुर थाना क्षेत्र स्थित मोहिद्दीनपुर चीनी मिल की टरबाइन से अचानक धुआं उठते देख वहां पर हड़कंप मच गया। प्रारंभिक सूचना के आधार पर आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है।
बताया जाता है कि टरबाइन के पास तेल की पाइप लाइन जा रही थी, जो आग की चपेट में आ गई। आग बुझाने के लिए चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाह छत पर चढ़ गए, आग से खुद को घिरा देखकर चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार छत से कूद गए। घायल होने पर उपचार के लिए मोदीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया। एसपी सिटी, सीओ ब्रह्मपुरी और सीओ कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल मेरठ में आग लगने के कारण एक अधिकारी की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपर मुख्य सचिव चीनी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं।