Saturday, 18 January 2025

Meerut News : मेरठ के चर्चित कबाड़ी बाजार में फिर खुल गए 15 कोठे, हाईकोर्ट के आदेश पर खोले गए हैं कोठे

Meerut News : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि…

Meerut News : मेरठ के चर्चित कबाड़ी बाजार में फिर खुल गए 15 कोठे, हाईकोर्ट के आदेश पर खोले गए हैं कोठे

Meerut News : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि तीन साल पहले बंद कराए गए मेरठ के कबाड़ी बाजार में वैश्याओं के 15 कोठे फिर से खोल दिए गए हैं। वैश्याओं के कोठों को हाईकोर्ट के आदेश पर मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा के निर्देश पर इन कोठों को खोला गया है। कोठे खोले जाने पर कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने से बचने के लिए कबाड़ी बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि UP के मेरठ  शहर में एक बहुत पुराने बाजार का नाम कबाड़ी बाजार है। इस बाजार की ऊपरी मंजिलों पर यहां अपना जिस्म बेचकर जीवन यापन करने वाली महिलाएं वैश्यावृत्ति का धंधा करती थीं। वर्ष-2019 में कोर्ट के एक आदेश पर कबाड़ी बाजार के 70 कोठे बंद करा दिए गए थे। इन सभी कोठों पर पुलिस प्रशासन ने अपना ताला लगा दिया था। 2019 से ही यह मामला अदालत में लंबित था। हाल ही में हाईकोर्ट ने बंद किए गए 70 कोठों में से 15 कोठे खोलने का आदेश पारित किया था।

Meerut News

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा (Rahul Vishwakarma)ने कबाड़ी बाजार के 15 कोठों को फिर से खोलने के निर्देश जारी किए थे। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के आधार पर बृहस्पतिवार यानि 20 जुलाई 2023 को 15 कोठे खोल दिए गए हैं। इन कोठों को खोले जाने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगडऩे से बचाने के लिए कबाड़ी बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या कहना है प्रशासन का

इस विषय में मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा (Rahul Vishwakarma) का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर कबाड़ी बाजार में 15 कोठे खोलने के निर्देश उन्होंने ही जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इन कोठों पर कोई अनैतिक कार्य नहीं किया जा सकता है। इन कोठों का प्रयोग आवास व व्यापार के लिए किया जाएगा। गलत काम करने पर तुरंत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

Noida Latest News : कानून के साथ खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ कर रहा है बलात्कार व हत्या का ‘‘उम्रकैदी’’ बाबा राम रहीम, 11वीं बार आया जेल से बाहर

Related Post