Site icon चेतना मंच

साबुन फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

merath News

merath News

मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने एक घर के अंदर चल रही साबुन फैक्ट्री में आज सुबह जोरदार धमाके में पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है। संजय गुप्ता का मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। धमाके के बाद पूरा घर मलबे में तब्‍दील हो गया।

मंगलवार सुबह फैक्ट्री में हुआ था जोरदार धमाका 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारी मलबे में दब गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद सूचना मिलते ही एसएसपी और डीएम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

दोबारा हुए विस्फोट में कई लोगों को ईंटे लगी

एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। इस दौरान मलबा हटाने का काम चल रहा था। तभी अचानक दोबारा से विस्फोट हो गया। इसके बाद मकान का मलबा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से भीड़ को करीब 50 मीटर दूर कर दिया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अभी तक जानकारी में सामने आया कि साबुन फैक्ट्री का बायलर फटा है या साबुन में इस्तेमाल करने वाले किसी केमिकल से विस्फोट हुआ है, जिस तरह का धमाका है। वह पटाखों का नहीं लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने मिशन प्रतिभाग में स्कूली बच्चों को किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version