UP News / मेरठ। अक्सर तो यही कहा जाता है कि महिलाएं पुरुषों से कम शातिर होती हैं। मेरठ के एक सरकारी दफ्तर में इसका ठीक उल्टा मामला सामने आया है। यहां मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा के दफ्तर में तैनात एक महिला कर्मी बेहद शातिर निकली। इस महिला ने सरकारी दफ्तर में खुल्लम खुल्ला अवैध वसूली का धंधा चला रखा था।
UP News
बिना ‘चढ़ावा’ लिए नहीं करती थी काम
मामला मेरठ का विकास कार्य संभालने वाले मेरठ विकास प्राधिकरण का है। इस प्राधिकरण कार्यालय में तैनात महिला महिला क्लर्क अनीता शर्मा किसी का भी काम ‘चढ़ावा’ लिए बिना नहीं करती थी। काम छोटा है तो छोटा ‘चढ़ावा’। उसने अपने सरकारी दफ्तर में ही धन उगाही का पूरा अभियान चला रखा था। कल अचानक उसकी पूरी पोल खुल गई और एंटी करप्शन विभाग की एक टीम ने उसे रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
कैसे पकड़ी गई ?
मेरठ की एंटी करप्शन टीम के एक सदस्य ने चेतना मंच को बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) में महिला क्लर्क अनीता शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला लिपिक ने प्लॉट नामांतरण कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।
परतापुर के जुरनिपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता राहुल भड़ाना ने 28 जून को एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी। इसमें बताया कि उनकी मां शीशवती ने लोहिया नगर में महक सिंह से प्लॉट खरीदा था। अब उस प्लॉट का नामांतरण कराना चाहती हैं। इसके लिए मेडा में सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई। इसके लिए 14 जून को वह मेडो कार्यालय में लिपिक अनीता शर्मा ने फाइल आगे भेजने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। साथ ही कहा कि यदि एक जुलाई तक रिश्वत नहीं दी तो फाइल को निरस्त कर देगी। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जांच की तो पता चला कि गंगानगर निवासी अनीता शर्मा भ्रष्ट लिपिक है, जो बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करती। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी गई है।
बिछाया गया था पूरा जाल
अधिकारियों के आदेश पर टीम तैयार की गई। योजना के तहत शिकायतकर्ता राहुल भड़ाना को 500-500 के दस नोट दिए गए, जिन पर फिनास्थलीन पाउडर लगाया गया। शिकायतकर्ता के क्लर्क को रिश्वत देते ही टीम ने अनीता शर्मा को रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला क्लर्क के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक रणजीत राय की तरफ से सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। UP News
Noida News : माफिया सरगना के गुर्गों ने पुलिस पर किया हमला, पुलिस ने कर दिए लंगड़े
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।