Friday, 19 April 2024

आजम खान हुए कोर्ट में पेश, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

Moradabad News : कोर्ट की अवमानना के मुकदमे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मुरादाबाद की…

आजम खान हुए कोर्ट में पेश, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

Moradabad News : कोर्ट की अवमानना के मुकदमे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मुरादाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। पेश के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों पर आजम खान ने बोलने से इनकार कर दिया और वह मुंह व कान पर उंगली रखकर गूंगे और बहरे होने का इशारा करने लगे। मीडिया के सवालों से बचते हुए आजम खान गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।

Moradabad News

बता दें, सपा नेता आजम खान मुरादाबाद के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 2008 के छजलेट प्रकरण मामले में सोमवार को पेश हुए थे। दरअसल, छजलेट थाने के सामने 2008 में आजम खान की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाई थी। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत अन्य नौ सपाई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कई बार समन जारी होने के बाद भी आजम कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।

इस मामले में आजम के खिलाफ 2020 में अदालत ने अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया थ। इस मामले में सोमवार को आजम कोर्ट में पेश हुए और अपने बयान दर्ज कराए। आजम खान के अधिवक्ता शहनावाज सिब्तेन ने बताया कि मुकदमे में आगामी कार्यवाही के लिए अदालत ने 20 फरवरी नियत की है। बता दें कि जैसे आजम खान कोर्ट से बाहर आए तो उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। हालांकि, आजम खान मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दिए बिना ही कार में बैठकर चले गए।

अमूल और मदर डेयरी के दूध के नमूने जांच में फेल, लगा लाखों का जुर्माना

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post