Site icon चेतना मंच

Moradabad News: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुरादाबाद में भगवा यात्रा के दौरान माहौल हुआ तनावपूर्ण

Moradabad News

Moradabad News

Moradabad News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Violence in Jahangirpuri) के बाद यूपी के मुरादाबाद में भी रविवार देर शाम माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. आनन-फानन में मुरादाबाद के सारे बाजार बंद होने के बाद हालात को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल सड़कों पर आ गया.

पुलिस प्रशासन (Police Administration) के बड़े अधिकारी सड़कों पर नजर आए. एसएसपी हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) ने बताया कि अब माहौल शांतिपूर्ण है. (Moradabad News)

>> यह भी पढ़े:-  देश में कोरोना का खतरा बढ़ा, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1150 केस दर्ज

.

मुरादाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र से हिन्दू संगठनों (Hindu organization) द्वारा रविवार शाम भगवा यात्रा निकाली गई. यात्रा में सबकुछ सही था पर अचानक आई एक खबर ने पूरे मुरादाबाद शहर का माहौल बदल दिया.

इस खबर के आने के बाद मुरादाबाद के बाजार की सारी दुकानें बंद होने लगीं. भगदड़ जैसा माहौल बनते देख भारी पुलिस बल बाजारों में गश्त पर आ गया. (Moradabad News)

>> यह भी पढ़े:- Auto, Taxi And Cab Driver Strike: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चालकों की आज हड़ताल

पुलिस और मुरादाबाद प्रशासन के बड़े अधिकारियों को भी सड़कों पर आना पड़ा गया. एसएसपी हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) खुद लोगों के बीच बाते नजर आए. पूरे शहर में पोलिस की गश्त बढ़ा दी गयी. जगह-जगह पुलिस लगा दी गयी.

Image Source:- Aaj Tak

मुरादाबाद का जायजा लेकर और लोगों से बातचीत करने के बाद SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि रविवार को यात्रा निकल रही थी तभी किसी बात पर कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे सॉल्व कर लिया गया और सब कुछ नॉर्मल हो गया, सभी और शांति पूर्ण माहौल है.

SSP हेमंत कुटियाल ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर यकीन न करें. क्योंकि हम लोग आपके साथ हैं, मुरादाबाद प्रशासन आपके साथ है.  (Moradabad News)

>> यह भी पढ़े:- Shehbaz Sharif writes to Modi: शहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, शांतिपूर्ण संबंधों की मांग

Exit mobile version