Site icon चेतना मंच

Muzaffarnagar : अवैध कालोनियों पर विकास प्राधिकरण की तिरछी नजर, जल्द चलेगा बुलडोजर

Muzaffarnagar

Development Authority's slant on illegal colonies, bulldozer will run soon

मुजफ्फरनगर। शहर के आसपास अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनियों पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की नजरें पड़ गई हैं। लगभग 300 बीघा जमीन पर ये कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इन्हें प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब नहीं देने और नियमों का पालन नहीं करने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

Muzaffarnagar

UP News : प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ को करमुक्त कर देगी सरकार : ब्रजेश पाठक

कुछ निर्माण के बाद जागा प्राधिकरण

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकारण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि अवैध तरीके से विकसित की गई कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। कॉलोनी विकसित कर अवैध तरीके से प्लॉट काटे गए और लोगों को बेच दिए गए हैं। कई जगह निर्माण भी कर लिया गया है।

Muzaffarnagar

इस तरह से काटी गई अवैध कालोनियां

उन्होंने बताया कि पचेंडा रोड पर 30 बीघा जमीन, सहारनपुर रोड पर सात बीघा, बझेड़ी बाईपास पर 10 बीघा, कूकड़ा में एक हजार गज, कूकड़ा बाहर हदूद में आठ बीघा, बिलासपुर, कूकड़ा में 18 बीघा, रामपुर तिराहे पर 50 बीघा, भोपा रोड पर बीस बीघा, पचेंडा मुस्तफाबाद में 15 बीघा, संधावली में 20 बीघा, रुड़की रोड पर 14 बीघा, रेलवे अंडरपास के पास चार हजार वर्ग मीटर, घासीपुरा में नौ बीघा, रेनबो विहार, मिमलाना रोड पर 50 बीघा, शाहबुद्दीनपुर में 55 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version