Friday, 19 April 2024

Muzaffarnagar: मदन भईया को घेरने के लिए शासन-प्रशासन ने चला आखिरी दाव,कर्मवीर प्रमुख को किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: खतौली विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी दल किसी भी हद तक जाकर विजय हासिल करना चाहता है। जिसके तहत…

Muzaffarnagar: मदन भईया को घेरने के लिए शासन-प्रशासन ने चला आखिरी दाव,कर्मवीर प्रमुख को किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: खतौली विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी दल किसी भी हद तक जाकर विजय हासिल करना चाहता है। जिसके तहत गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को घेरने के लिए लगातार शासन-प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। रविवार को शासन-प्रशासन ने मदन भईया के सबसे करीबी एवं खास व्यक्ति कर्मवीर प्रमुख व उनके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है।

Muzaffarnagar

सीओ खतौली राकेश सिंह ने बताया कि उपचुनाव के लिए धनबल और बाहुबल के उपयोग का खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने शराब व पैसे बांटने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के दयालपुरम आश्रम के पास से 2 व्यक्ति लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये पैसा बाट रहे थे। जिनको पकड कर तलाशी ली तो, जिनके पास से 51000 रूपये व एक रजिस्टर, जिसमे चुनाव में खर्च किए गए करीब 60-70 लाख रुपयों का हिसाब किताब है मिला है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुलिस ने कर्मवीर सिंह पुत्र स्व. बोदल सिंह, सुखवीर सिंह पुत्र स्व. जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम मिलक लच्छी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में की है। इसके अलावा खतौली में 4 व्यक्तियो द्वारा शराब का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये शराब बाँट रहे थे। जिनको पकड कर तलाशी लिए जाने पर उनके पास से मोबाइल मिला। मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वो चारों लोग चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट हांसिल करने के लिए शराब का वितरण कर रहे थे। जिसे लेकर कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी उनके मोबाइल से प्राप्त हुई हैं। गिरफ्तार किए गए चारों लोगों की पहचान अमित कुमार पुत्र स्व. श्रीपाल निवासी दीपचन्द्र मण्डी कस्बा व थाना खतौली, पुनित कसाना पुत्र बलराज निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद, अरूण पुत्र स्व0 सुन्दर सिंह निवासी इलाईचीपुर थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद, गौतम पुत्र भवर सिंह निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजिबाद के रूप में की गई है। चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कौन है कर्मवीर प्रमुख ?
बता दें कि पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कर्मवीर प्रमुख मदन भईया के एकदम करीबी और खास व्यक्ति हैं। मदन भईया के किसी भी चुनाव में वो उनके साये की तरह काम करते हैं। कर्मवीर प्रमुख ग्रेटर नोएडा के मिलक लच्छी के निवासी है और गौतमबुद्धनगर की राजनीति मे अच्छा रसूख रखते हैं। वहीं दूसरी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात वर्तमान एसएसपी विनीत जायसवाल का भी गौतमबुद्धनगर से पुराना नाता है। जो कि जानते हैं कि गुर्जर समाज में कर्मवीर प्रमुख का क्या कद है। ऐसे में लोग चर्चा कर रहे हैं कि एसएसपी मुजफ्फरनगर ने कर्मवीर प्रमुख की यह गिरफ्तारी मदन भईया के चुनाव में उनके इस प्रभाव को कम करने के लिए की है।

जानिए कौन है कर्मवीर नागर

कर्मवीर नागर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के बिसरख क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव के मूल निवासी हैं ।उनके परिजन लम्बे अरसे तक बिसरख ब्लॉक के प्रमुख रहे हैं l इसी कारण कर्मबीर नागर को प्रमुख साहब के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही कर्मवीर नागर भारत सरकार की कम्पनी बीएसएनएल में कार्यरत रहे और वहाँ कर्मचारियों की एसोसिएशन के वें लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं। बताया जाता है कि लगभग 25 साल पहले उनकी मुलाकात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दबंग नेता और पूर्व विधायक मदन भैया से हुई । यहां से इन दोनों की जोड़ी बनी और वे मदन भैया के भरोसेमंद राजनीतिक और कानूनी सलाहकार बन गए। इस बात की जानकारी गुप्तचर एजेंसियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी थी कि कर्मवीर ही मदन भैया के चुनाव संचालन की रीढ़ है ।खतौली विधान सभा के चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। जानकार बताते हैं कि यह गिरफ्तारी मदन भैया के चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई है।

UP News : उप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post