Site icon चेतना मंच

Muzaffarnagar Murder : गोबर के उपलों में मिला लापता 22 वर्षीय युवक का अधजला शव

UP News: PAC jawan was hacked to death by spade, video went viral

UP News: PAC jawan was hacked to death by spade, video went viral

मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर जिले में खतौली थाना क्षेत्र के शाहमपुर गांव में 22 वर्षीय लापता युवक का अधजला शव रविवार को गोबर के उपलों में जलता मिला। वह शुक्रवार से लापता था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Punjab News : पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार

Muzaffarnagar Murder

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर मिश्रा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने दीपक (22) नामक युवक के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। उसका शव गोबर के उपलों में जलता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उपलों से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जांच शुरू की है।

Heroin Seized : असम में 20 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

Muzaffarnagar Murder

पीड़ित परिवार का कहना है कि 22 वर्षीय दीपक शुक्रवार को घर से लापता हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी है। बाद में उसके शव को उपलों में आग के हवाले कर दिया। इस बीच घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एकत्र हो गए और हत्या का विरोध करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version