Site icon चेतना मंच

Muzaffarnagar News भाकियू फिर से देशव्यापी आंदोलन को तैयार : राकेश टिकैत

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News : भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आ रहे है। आज उन्होंने मुजफ्फरनगर में केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने किसानों से किए वायदों को पूरा नहीं किया तो फिर से देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने केेंद्र सरकार पर किसानों से किए गए वायदों को पूरा न करने का आरोप लगाया है।

Muzaffarnagar News

आपको बता दें कि राकेश टिकैत आज ​मुजफ्फरनगर आए थे। उन्होंने यहां किसानों से संबंधित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले तीन कृषि कानून वापस लेने के साथ ही सरकार ने कई और भी वादे किए थे। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून, उचित मूल्य पर बिजली, सिंचाई जैसे वादे किए थे, लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है।

Advertising
Ads by Digiday

>> Weather News: दिल्‍ली-यूपी समेत कई राज्‍यों में 5 दिन रहेगा लू का प्रकोप

उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही केंद्र सरकार ने किसानों से किए गए वायदों को पूरा नहीं किया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की तारीख का निर्धारण नहीं हुआ है, लेकिन आंदोलन की पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है।
उधर किसान यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने भी किसानों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार फिर से तैयार हो जाएं लम्बा संघर्ष करना होगा।

Exit mobile version