<span style="color: #4c83f5"> Khatauli By Poll </span> क्या बीजेपी के हाथ से निकल रही है खतौली सीट?

WhatsApp Image 2022 11 25 at 5.47.19 PM
Khatauli By Poll
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:38 PM
bookmark
Khatauli By Poll: खतौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है...यहां रोज नये समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। लड़ाई बड़े कांटे की हैं। क्या वाकेई बीजेपी के हाथ से निकल रही है खतौली सीट.. क्या है जनता का मिज़ा...आइए इस रिपोर्ट के जरिए समझते हैं खतौली के इस उपचुनाव में हवा किस तरफ बह रही है...

Khatauli By Poll

यहां देखें पूरी रिपोर्ट https://www.youtube.com/watch?v=hxZm8F4zKcs

Gautambuddha Nagar भारत नवाचार और उद्यमशीलता का घर : उप राष्ट्रपति

Uttar Pradesh बारात से वापस लौटते ही मौत के मुंह में समाए दो बाइक सवार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष : एक व्यक्ति की मौत, 14 जख्मी

15 2
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2022 09:17 PM
bookmark

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 14 अन्य जख्मी हो गये।

Uttar Pradesh News

पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने बताया कि रामस्वरूप और ब्रह्मपाल के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद था और जब ब्रह्मपाल खेत में गेहूं बोने गया था तब रामस्वरूप ने आपत्ति की।

गौतम के अनुसार दोनों के बीच कहासुनी ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। उनके मुताबिक इस दौरान गम्भीर चोट लगने से अमित कुमार (25) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में 14 अन्य लोग जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की और इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनके अनुसार व्याप्त तनाव के मद्देनजर मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

UP News : बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ की पुलिस को महिलाओं ने धुना

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Muzaffnagar riots के आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक को HC से राहत नहीं

Vikram saini
Muzaffnagar riots
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2022 03:13 PM
bookmark
Muzaffnagar riots: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चर्चित मुजफ्फरनगर दंगे में आरोपी सजायाफ्ता BJP के पूर्व विधायक विक्रम सैनी को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने अपील तय होने तक दो वर्ष की सजा निलंबित रखने की मांग में दाखिल अर्जी खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि सजा दुर्लभ से दुर्लभ में निलंबित की जा सकती है। सजा निलंबित रखने का कोई वैध आधार नहीं। याची की अयोग्यता बरकरार रहेगी।

Muzaffnagar riots Update

MLA को घातक हथियार से लैस भिड़ द्वारा दूसरों के जीवन सुरक्षा को खतरे में डालने, लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, आपराधिक बल से कानून और व्यवस्था के लिए समस्या पैदा कर शांति भंग करने के इरादे से की गई घटना पर सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा नागरिकों के जीवन को खतरा खड़ा हुआ। उनके कृत्य से स्वस्थ लोकतंत्र के मूल्यों को भी नुकसान पहुंचा। यह आदेश जस्टिस समित गोपाल ने विक्रम सिंह सैनी उर्फ विकार सैनी की अपील पर दाखिल अर्जी को अस्वीकार करते हुए दिया। कोर्ट ने कहा कि याची की सजा को निलंबित करने का कोई आधार नहीं है। सजा विशेष परिस्थितियों में ही निलंबित की जा सकती है। याची की ओर से कहा गया था कि मुजफ्फरनगर में तीन हिंदू युवकों की हत्या के बाद कई स्थानों पर दंगे भड़के थे। उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी और विक्रम सैनी भाजपा के कद्दावर नेता थे। इसलिए राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण से झूठा फंसा दिया गया। उनके खिलाफ कोई सीधा साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और सभी गवाह भी पुलिस के ही है। कोई भी स्वतंत्र साक्षी नहीं है। वह निर्वाचित विधायक है और सजा कायम रहने की स्थिति में उसकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो चुकी है। वह भविष्य में चुनाव भी नहीं लड़ सकेगा। इसलिए अपील तय होने तक सजा निलंबित रखी जाय। आपको बता दें कि विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने मुजफ्फरनगर में दंगे का दोषी करार देते हुए 11 अक्तूबर 2022 को दो-दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद चार नवंबर को सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। इस सीट पर उप चुनाव होना है। इस दौरान स्पेशल कोर्ट ने सजा के बाद अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्होंने सजा के खिलाफ अपील दाखिल करने के साथ ही हाईकोर्ट से नियमित जमानत दिए जाने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

Vikram Gokhale Death News- अभिनेता के निधन की उड़ रही अफवाह पर पत्नी ने लगाया विराम, बताया अभिनेता की हालत अब भी नाजुक

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।