Site icon चेतना मंच

दादी की मौत के बाद कलियुगी पोते ने किया इतना गन्दा काम, जिसे पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक पोते की बेहद ही गंदी और शर्मनाक हरकत सामने आई है। इस हरकत के सामने आने के बाद इस युवक को हर कोई भला बुरा कह रहा है। लोग कह रहे है कि जब अपने घर के बुजुर्ग के साथ ही ऐसा काम किया जा सकता है तो बाहर के व्यक्ति को सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।

UP News

मुजफ्फनगर जनपद के कस्बा सिसौली निवासी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर की लक्ष्मण विहार कालोनी में रह रहे नरेंद्र गुप्ता के छोटे बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शनिवार को उनकी 75 वर्षीय माता कमला देवी की तबीयत खराब हो गई। पोता गौरव गुप्ता उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा तो बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया। एक तरफ शादी की खुशी थी और दूसरी तरफ दादी की मौत। ऐसे माहौल में पोते ने शव को शहर के ईवान हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया और यह लिखकर दे दिया कि घर में शादी है। वह शव को 12 जून की सुबह आकर ले जाएगा।

कुछ देर बाद मृतका के बेटे भक्तिभूषण महाराज को मां के निधन की खबर मिली। शुक्रताल से वह अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से शव मांगा। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गौरव गुप्ता की सहमति से शव भक्तिभूषण महाराज को दे दिया। रविवार को कमला देवी का शुक्रताल में अंतिम संस्कर कर दिया गया।

परिवार में रविवार को हाेने वाली शादी भी स्थगित कर दी गई। मृतका के बड़े बेटे नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि शादी स्थगित कर दी गई है और शुक्रताल में अंतिम संस्कार किया गया है। भक्ति भूषण महाराज का कहना है कि मां उससे बहुत प्यार करती थी, जैसे ही पता चला तो वह अस्पताल पहुंचा और शव को लेकर आ गया।

Vande Bharat Train : पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version