Site icon चेतना मंच

MV Ganga Vilas क्रूज को लेकर गलत दावा कर रही भाजपा : अखिलेश

Uttar Pardesh News

Uttar Pardesh News

MV Ganga Vilas : रायबरेली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को लेकर गलत दावा करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उन्हें पता चला है कि इस तरह की सेवा 17 साल से चल रही है।

MV Ganga Vilas / Uttar Pradesh  News

सपा अध्यक्ष ने यहां पार्टी नेता मनोज कुमार पांडेय की मां की पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘यह जो पानी का जहाज है यह पिछले कई वर्षों से चल रहा है। यह नया नहीं है मुझे तो किसी ने जानकारी दी है कि 17 साल से चल रहा है।’

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने कहा कि सुनने में यहां तक आया है कि पानी के जहाज में ‘बार’ भी है। ‘बार’ है या नहीं यह तो भाजपा के सदस्य ही बता सकते हैं।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना किया। नदी में चलने वाला जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ अपने पहले सफर पर रवाना हो गया। यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा। इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं।

Surya Rashi Rarivartan : चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत !

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version