Site icon चेतना मंच

Naved Miyan Getout : नावेद मियां गेटआउट

Naved Miyan Getout :
कांग्रेस ने रामपुर के नवाब को भाजपा के सहयोग पर निकाला
लखनऊ। पार्टी विरोधी काम करने वालों को कांग्रेस स्वीकार करने को तैयार नहीं है। ऐसे लोगों पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में रामपुर के विधायक रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां को कांग्रेस ने गेटआउट कर दिया है।

कांग्रेस ने रामपुर जिले की स्वार सीट से विधायक रह चुके नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां को रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया।

Advertising
Ads by Digiday

Naved Miyan Getout :

सपा प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के संज्ञान में आया है कि नवाब काजिम अली खां ने रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

समिति का कहना है कि खां का यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए नवाब काजिम अली खां को पार्टी से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है।

खां वर्ष 2002, 2007 और 2012 में रामपुर जिले की स्वार सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।

उन्होंने इस साल के शुरू में रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था, मगर उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

Army News : सेना विमानन: नासिक में हुई पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’

Exit mobile version