नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण की कर्मचारी यूनियन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) के चुनाव अब 25 अगस्त को होंगे। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस बाबत तिथि पर मंजूरी दे दी है। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी चुनाव अधिकारी बनाये गये हैं।
बता दें कि कल एनईए के अध्यक्ष चौ. राजकुमार, महामंत्री तथा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा आदि ने सीईओ से मुलाकात करके चुनाव के तिथि की औपचारिक घोषणा करने की मांग की थी। उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि शाम को सीईओ ने 25 अगस्त को चुनाव कराने की औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी। 19 तथा 20 अगस्त को दोनों ही पैनल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी के साथ चौ. राजकुमार तथा चौ. कुशलपाल ने अपना पैनल तैयार करना शुरू कर दिया है। फिलहाल चुनाव के लिए दो ही पैनल आमने-सामने नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस चुनाव में करीब 1100 कर्मचारी वोट डालेंगे।
Advertisement