Site icon चेतना मंच

NOIDA ENCOUNTER:लूट के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

NOIDA ENCOUNTER: नोएडा। लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

NOIDA ENCOUNTER

डीसीपी नोएडा जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से बॉटनिकल गार्डन के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बॉटनिकल गार्डन पहुंची तो बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले। पीछा करने पर जीआईपी मॉल के पास वाले सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

NOIDA ENCOUNTER

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम विशाल है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है। इस पर लूट के करीब 17 मुकदमें पंजीकृत हैं। विशाल ने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर गत 3 फरवरी को थाना क्षेत्र में उबर कैब से जा रही एक महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया था। लूट का विरोध करने पर महिला घायल हो गई थी। विशाल के फरार साथी दानिश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। मौके से तमंचा कारतूस व केटीएम बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NOIDA CRIME NEWS: एसटीएफ हेड कांस्टेबल की कार लूटने वाले 5 अंतरराज्यीय लुटेरे दबोचे

Exit mobile version