Site icon चेतना मंच

Noida News : अवैध पार्किंग, गंदगी देखकर भडक़ी सीईओ

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। शहर की साफ-सफाई व अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण  (Noida Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) सडक़ों पर उतरी। इस दौरान उन्होंने कई सेक्टरों में गंदगी देखी तथा साफ-सफाई का समुचित अभाव देखा। सीईओ (CEO) ने सेक्टर-22 तथा 23 में नालों में काफी कचरा देखा तथा नाले गंदगी से पटे पड़े थे। उन्होंने यहां पर कार्य देख रहे 2 ठेकेदारों के ऊपर प्रति 20-20 लाख रुपए के हिसाब से पेनल्टी लगाने की घोषणा की।

Noida News

भ्रमण के दौरान हाजीपुर में भी नाले में गंदगी देखकर सीईओ (CEO) भडक़ उठी ग्रामीणों ने शिकायत की कि सुपरवाइजर तथा सैनिटरी इंस्पेक्टर यहां पर सफाई नहीं करवाते हैं। सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर तथा सैनिटरी निरीक्षक का 1 सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन स्वास्थ विभाग के सहायक परियोजना अभियंता को लिखित में चेतावनी भी दी सीईओ ने जगह-जगह दीवारों तथा पिलर पर विभिन्न पोस्टर चिपकाने एवं होल्डिंग्स लगाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

Noida News

सेक्टर-44 में पिंक वेंडिंग जोन में निरीक्षण के दौरान वहां पर उन्होंने कोई वेंडर्स नहीं पाया इस पर उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वेंडिंग जोन को कहीं और शिफ्ट किया जाए। सेक्टर-27 एमपी रोड नंबर 2 में ग्रीन बेल्ट पर झाडिय़ां पाए जाने पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि 3 दिन के अंदर सभी साफ की जाएं। एमपी रोड नंबर-1 में स्थित शोरूम वर्कशॉप तथा सर्विस सेंटर के बाहर अवैध पार्किंग देखकर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि मिक्स लैंड यूज के आधार पर इन शोरूम मालिकों को आवंटित पार्किंग स्पेस से अधिक पार्किंग किया है। इन कमियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए सेक्टर-82 में सेंट्रल वर्ज में गंदे नाले के पानी से सिंचाई करने की शिकायत मिलने पर उन्होंने उद्यान विभाग के शीर्ष अधिकारियों को मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

Suprime Court news: राम सेतु से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई फरवरी में

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version