Site icon चेतना मंच

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को किया गया गिरफ्तार, छापेमारी में 257 करोड़ हुए बरामद

(Tax Raid) Pic: Times Now NavBharat

नई दिल्ली: यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी (Tax raid in Piyush Jain house) के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Intelligence) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है। अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद हो गई है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के अफसरों के मुताबिक, जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार हुआ है। एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिल गया है और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिल चुकी है। इस बरामदगी पर DGGI की तरफ से अधिकृत जानकारी मिलनी बाकी है।

कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन (Piyush Jain) से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीद ली गई है। इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर मे भी छापेमारी हुई है।

गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुला दी गई थी। कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिन लिया गया था।

अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा लिया। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रुपये से कम थे, ताकि Eway Bill ना बनाया जा सके।  इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की गई ।  यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले हैं। यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा है।

डीजीजीआई ने कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की। जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। तभी से इन एजेंसियों की इत्र कारोबारी पर कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version