Ram Mandir Special Prasad : बस अब कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद बरसों से देखा जा रहा हर भारतीय राम मंदिर का सपना पूरा होने वाला है। 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए भव्य दिनों में एक बनने वाला है। इस दिन सभी के प्रभु श्रीराम, जो अपने घर लौट रहे हैं। इस खास अवसर पर देश – विदेश से लाखों की सख्यां में भक्त अयोध्या आने वाले हैं। वहीं भगवन श्रीराम (Ram Mandir Special Prasad) के आगमन की खुशी में भव्य प्रसाद का भी प्रबंध किया जा रहा है। यह प्रसाद तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए गए प्रसिद्ध प्रसाद तिरुपति लड्डु है। आपको बता दें श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अयोध्या में भक्तों को लगभग एक लाख लड्डु (Ram Mandir Special Prasad) वितरित करने का निर्णय लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने बताया कि अयोध्या में रामभक्तों को (Ram Mandir Special Prasad) एक लाख लड्डू बांटे जाएंगे। हर लड्डू 25 ग्राम का होगा। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठा समारोह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। टीटीडी का उद्देश्य हिंदू धर्म, संस्कृति और मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है, इसलिए इस समारोह का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सात हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया है। इनमें कई राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, क्रिकेटर्स और उद्योगपतियों को शामिल किया गया है।
सड़क मार्ग से आएगा भव्य प्रसाद
Ram Mandir Special Prasad
राम मंदिर के लिए बनाया जा रहा भव्य प्रसाद सामान्य तिरुपति लड्डु के विपरीत है जिसका वजन लगभग 170 ग्राम है। मंदिर निकाय सड़क मार्ग से प्रसादम (Ram Mandir Special Prasad) को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रसादम अभिषेक से एक दिन पहले अयोध्या पहुंचाया जाएगा। बनाए जा रहे इस प्रसाद की शेल्फ लाइफ पांच दिनों की होगी।
जल्द अयोध्या में बनेगा भगवान वेंकटेश का मंदिर
आपको बता दें जल्द भगवान वेंकटेश का मंदिर का निर्माण होने वाला है। फिलहाल तिरुपति ट्रस्ट अयोध्या में भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिकृति मंदिर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। इससे पहले टीटीडी देशभर में भगवान बालाजी का मंदिर बनाने की योजना भी बना चुका है। इससे पहले वे जम्मू, नई दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में मंदिरों का निर्माण कर चुका है। वहीं अब वह जल्द अयोध्य में भगवान वेंकटेश का मंदिर बनाने वाले हैं।