Tuesday, 15 October 2024

Pratapgarh : गंडासे से काटकर की पत्नी की हत्या, पति ने काट ली अपनी भी नस

Pratapgarh News : यूपी के प्रतापगढ़ में सास ससुर द्वारा नाती के नाम जमीन करने से नाराज एक व्यक्ति ने…

Pratapgarh : गंडासे से काटकर की पत्नी की हत्या, पति ने काट ली अपनी भी नस

Pratapgarh News : यूपी के प्रतापगढ़ में सास ससुर द्वारा नाती के नाम जमीन करने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गंडासे काटकर से हत्या कर दी और अपने हाथ की नस काटकर अपनी जान देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।

Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के किंधौली निवासी आभा उर्फ सावित्री मिश्रा अपने मायके में रहती थी। बताया जा रहा है कि विगत जुलाई माह में आभा के पिता घनश्याम तिवारी एवं माता द्रौपदी ने अपने बड़े नाती दीपेंद्र के नाम ढाई बीघा जमीन बैनामा कर दी थी। जिसके कारण महिला का पति विनोद कुमार नाराज रहता था। मृतका के 2 बेटे हैं, दीपेंद्र मिश्रा और अरविंद। आरोपी पति का कहना था कि मेरे दो बेटे हैं तो एक को ही पूरी जमीन क्यों बैनामा कर दी गई। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। जिसके चलते विनोद कुमार घर में खाना पीना नहीं खा रहा था। बुधवार की रात पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए, जबकि आभा के माता-पिता दीपेंद्र के साथ दूसरे मकान में सो रहे थे।

आज सुबह मृतका की मां बेटी और दामाद को जगाने पहुंची तो पति-पत्नी दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे। मृतका की मां ने देखा कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने हाथ की नस काटकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि महिला की इसी दौरान मौत हो गई।

सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ सत्येंद्र राय ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी का विवाद का मामला सामने आया है। दोनों के बीच में 15 दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पति ने पत्नी को गंडासे से काटकर हत्या कर दी। सीओ ने बताया कि आरोपी ने भी ब्लेड से अपनी नस काट ली और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

Andhra Pradesh : फैक्ट्री में तेल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 7 लोगों की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post