Site icon चेतना मंच

Prayagraj: सबको सस्ता, समय से व सुलभ न्याय प्राप्त हो: योगी आदित्यनाथ

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा की सभी को सस्ता, समय से और सुलभ न्याय प्राप्त हो, इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा।

Prayagraj News

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपनी न्याय की अभिलाषा में प्रयागराज आता है, जब कोई व्यक्ति अपनों से पीड़ित होता है, प्रताड़ित होता है, तो वह बड़ी आशा भरी निगाहों से इस न्याय के मंदिर की ओर देखता है।

Advertising
Ads by Digiday

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ता समुदाय ने आजादी की लड़ाई में न केवल बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि देश को नेतृत्व भी दिया, हर एक क्षेत्र में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने देश को नेतृत्व दिया है। पूरे देश में लोक अदालत में जितने मुकदमों का निस्तारण हुआ था, उनमें आधे से अधिक उत्तर प्रदेश के थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश ने इस अमृत काल में कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें से एक भारत उस ब्रिटेन देश को पछाड़ कर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया, जिसने भारत पर वर्षों तक शासन किया था।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरा दुनिया के उन 20 बड़े देशों को जिन्हें जी-20 के रूप में जाना जाता है, उनका नेतृत्व अमृत काल में भारत को प्राप्त हुआ है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सम्भव हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंट्रीग्रेटेड कोर्ट बिल्डिंग (एकीकृत अदालत इमारत) बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पूरे देश के लिए एक आर्दश के रूप में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद न्यायालयों में जमीन की उपलब्धता के आधार पर अधिवक्ताओें के चेंबर बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है|

इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बड़ी ख़बर : अरुण राजभर बोले- अखिलेश के पास नहीं हैं पढ़े लिखे ढंग के नेता

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version