Site icon चेतना मंच

Prayagraj News : रेल संचालन में लोको पायलटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण, रनिंग कर्मियों के लिए ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संगोष्ठी आयोजित

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj News : सुरक्षित रेल संचालन में लोको पायलट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। लोको पायलटों की दक्षता शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही रूपों में चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। इस विषय पर ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से रनिंग कर्मियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में 65 लोको पायलट, सह लोको पायलट एवं 5 मुख्य लोको निरीक्षकों ने हिस्सा लिया। ब्रह्मकुमारी संस्था की श्वेता बहन, श्रद्धा बहन एवं कुंदन जी ने वीडियो प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रनिंग कर्मचारियों के तनाव को कम करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

Prayagraj News in Hindi

कार्यस्थल और घर के बीच हो सामंजस्य

Prayagraj News : श्रद्धा बहन ने संगोष्ठी में आए रनिंग कर्मचारियों को समझाया कि तनाव क्या है और उसे कैसे कम किया जा सकता है। उन्होंने कहानी के माध्यम से जीवन में एकाग्र होकर कार्य निर्वहन के गुर बताए। साथ ही कार्यस्थल और घर के बीच सामंजस्य के लाभ भी गिनाए।

संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए श्वेता बहन ने रनिंग कर्मचारियों को तनाव को कम करने में समय प्रबंधन का महत्व समझाया। उन्होंने रनिंग कर्मियों को ब्रह्मकुमारी के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी।

10 बुरी आदतों से उत्पन्न होता है तनाव

Prayagraj News : कुंदन जी ने संगोष्ठी में आए रनिंग कर्मियों को टेंशन यानी तनाव की व्याख्या करते हुए बताया कि टेंशन 10 बुरी आदतें हैं। इनके कारण ही तनाव उत्पन्न होता है। उन्होंने इन 10 बुरी आदतों से बचाने के तरीके पर विस्तृत चर्चा कराते हुए रनिंग कर्मियों को तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाए।

संगोष्ठी में रनिंग कर्मियों ने प्रश्न मंच के माध्यम से कई प्रकार के प्रश्न पूछे। श्रद्धा बहन ने सभी प्रश्नों का सहजतापूर्वक उत्तर देकर सभी का भ्रम दूर किया।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पांडेय ने किया। उन्होंने रनिंग कर्मियों को संचालन के दौरान एकाग्रचित होकर गाड़ी संचालन व स्वस्थ सहज जीवन में योग, ध्यान की भूमिका को सरलता से समझाया।

इस संगोष्ठी में उपस्थित सभी रनिंग कर्मियों संगोष्ठी की भूरी-भूरी सराहना करते हुए हर माह ऐसी संगोष्ठियां आयोजित करने की सलाह भी दी।

Aditya L1 News : पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया सफल, 2 सितंबर को आदित्य एल1 हुआ था लॉन्च

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version