Thursday, 25 April 2024

Prayagraj Shootout : उमेश पाल हत्याकांड, फरार शूटरों पर बढ़ सकती है इनाम की राशि

Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटरों पर इनाम की रकम बढ़ाने की तैयारी है। अतीक अहमद के बेटे…

Prayagraj Shootout : उमेश पाल हत्याकांड, फरार शूटरों पर बढ़ सकती है इनाम की राशि

Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटरों पर इनाम की रकम बढ़ाने की तैयारी है। अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य शूटरों की धरपकड़ में पुलिस और एसटीएफ की टीमें यूपी समेत अन्य राज्यों में छापामारी कर रही हैं। सभी शूटरों पर अभी 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। धूमनगंज पुलिस ने शूटरों पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेज दिया। जल्द ही इन शूटरों पर एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख तक की इनामी राशि घोषित हो जाएगी। एक लाख से पांच लाख रुपये तक इनाम शासन की ओर से जारी होता।

Prayagraj Shootout

शाइस्ता को साजिश का आरोपी बनाया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर साजिश रचने का आरोप है। शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड के अलावा जालसाजी और आर्म्स एक्ट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। शाइस्ता पर आरोप है कि उसने जेल में बंद अपने पति, देवर और बेटों के साथ मिलकर उमेश की हत्या की साजिश रची। उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए नजर आया है। शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है।

शाइस्ता को साजिश का आरोपी बनाया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर साजिश रचने का आरोप है। शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड के अलावा जालसाजी और आर्म्स एक्ट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। शाइस्ता पर आरोप है कि उसने जेल में बंद अपने पति, देवर और बेटों के साथ मिलकर उमेश की हत्या की साजिश रची।

उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए नजर आया है। शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है।

इन शूटरों पर बढ़ेगा इनाम

असद
अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का आरोपित है। अभी उस पर 50 हजार का इनाम है। असद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आया है। असद पर इनामी राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

गुड्डू 
उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम झोले में बम लेकर पहुंचा था। लाला की सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रयागराज में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस में वह आरोपित है।

गुलाम
गुलाम- उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए नज़र आया है। शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है।

साबिर
सल्लाहपुर पूरामुफ्ती का रहने वाले साबिर का आपराधिक इतिहास पुलिस के पास नहीं है। उमेश पर राइफल से साबिर ने गोलियां चलाई थीं। साबिर एनकाउंटर में मारे गए अरबाज के गांव का रहने वाला है।

अरमान
गया बिहार का रहने वाला अरमान सिविल लाइंस में रहता था। सीसीटीवी फुटेज में वह टोपी पहले उमेश और गनर पर पिस्टल से फायरिंग करता नजर आया है। सिविल लाइंस पुलिस ने उसे तमंचा रखने के आरोप में पहले जेल भेजा था।

राहिल को साथ लेकर गुलाम की तलाश

उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुलाम की पहचान हो चुकी है। मेंहदौरी के रहने वाले गुलाम का भाई राहिल हसन भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़ा था। पुलिस ने राहिल को उठाया है। अब एसटीएफ राहिल से पूछताछ कर उसे साथ लेकर छापामारी कर रही है। राहिल ने एसटीएफ के सामने राज उगले हैं कि गुलाम कहां छिप सकता है। उसने कई शहरों में रहने वाले रिश्तेदार, गुलाम के दोस्तों का पता बताया है। अब एसटीएफ उसे साथ लेकर उन स्थानों पर दबिश दे रही है जहां गुलाम छिप सकता है।

Greater Noida : अनियंत्रित हुई मिनी बस, डिवाइडर तोड़ा, सुरक्षा गार्ड की मौत

Related Post