Friday, 29 March 2024

Global Investors Summit – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, Uttar Pradesh) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारियां तेज…

Global Investors Summit – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, Uttar Pradesh) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारियां तेज हो गई है। 10 से 12 फरवरी को आयोजित होने वाले समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) करेंगे, और समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी रहेंगी मौजूद। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) भी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।

10 फरवरी को होगा मोदी का कार्यक्रम –

10 फरवरी को लखनऊ में शुरू होने वाले 3 दिवसीय निवेशकों के महामेले में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके 10 बजे तक वृंदावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे और डेढ़ घंटे तक वहां रहने के बाद 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Global Investors Summit-

304 विदेशी कंपनियों को प्रदेश में लाने की तैयारी –

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 304 विदेशी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री निवेश के बारे में बातचीत करेंगे। जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13, जापान की 12, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन की 10, मॉरिशस की 8, ब्राजील की 14, मैक्सिको की 9, ऑस्ट्रेलिया की 15 और इजरायल की 14 कंपनियां शामिल होंगी।

लखनऊ पहुंचते ही निवेशक करेंगे लक्ष्मण जी दर्शन, एयरपोर्ट पर स्थापित हुई भव्य मूर्ति

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post