Site icon चेतना मंच

Purvanchal Expressway पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, युवक की मौत, 8 घायल

Purvanchal Expressway

Purvanchal Expressway

Purvanchal Expressway : सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार को तेज रफ्तार से लखनऊ जा रही स्कार्पियो गाड़ी का टायर फट गया, जिससे इस घटना में गाड़ी पलट गयी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चा समेत आठ लोग जख्मी हो गए।

Purvanchal Expressway

थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की है, जहां बुधवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार का एक परिवार गाड़ी से से लखनऊ जा रहा था। गाड़ी हलियापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी कि एकाएक पिछले पहिये का टायर फट गया और यह पलट गई।

सिंह ने बताया कि वाहन में सवार इसरार (22) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में एक बच्चे समेत आठ अन्य लोग घायल हो गये ।

सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ भेजा गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

UP News : कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक से वसूली का खेल उजागर, EPFO गिरफ्तार

Noida News: देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गई सड़क पर दौड़ रही फॉर्च्यूनर कार Video

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version