Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश को मिला सबसे अधिक रेल बजट, रेल योजनाओं में आएगी रफ्तार

Rail Budget In Up

Rail Budget In Up

Rail Budget In Up : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में रेलवे के लिए नए ऐलान किए जिसमें 3 नए आर्थिक कॉरीडोर बनाने और 40,000 सामान्य कोचों को वंदे भारत बोगी में बदलने की बात है. रेलवे को लेकर वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में जो ऐलान किए उनसे अलग रेलवे मंत्री ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश को इस रेल बजट में सबसे बड़ा राज्य होने के नाते सबसे ज्यादा बजट मिला है। यूपी को 2024-25 के लिए 19 हजार 575 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बजट में रेलवे को 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। छप्परफाड़ बजट मिलने से अब उत्तर प्रदेश में रेलवे की परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी।

Rail Budget In Up

यूपी को मिला इतना रेल बजट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2009 से लेकर 2014 के बीच प्रति साल के हिसाब से महज 1,109 करोड़ रुपए ही रेलवे को मिलते थे। इस बार उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड बजट का आवंटन हुआ है। उनहोने कहा कि इस बजट में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। यूपी को वर्ष 2024-25 के लिए 19 हजार 575 करोड़ रुपये मिले हैं। यह 1700 प्रतिशत ज्यादा है।

‘100 प्रतिशत हुआ रेल विद्युतीकरण’

उन्होंने कहा कि श्रीलंका जैसा बड़ा देश यूपी में रेल नेटवर्क से जुड़ रहा है। पिछले 10 साल में 10 हजार 976 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक यूपी में बिछा है। 10 साल पहले 150 से 160 किलोमीटर हर साल रेल नेटवर्क जुड़ता था। उत्तर प्रदेश में रेल विद्युतीकरण 100 प्रतिशत हो गया है। इस समय उत्तर प्रदेश में 157 अमृत स्टेशन विकसित कराए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों का विकास तेजी से हो रहा है।

‘एक स्टेशन एक प्रोडक्ट’ की हुई व्यवस्था

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में 1377 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। यूपी के 143 स्टेशन पर स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन एक प्रोडक्ट’ की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अयोध्या में पांच स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है। हर साल करीब साढे तीन करोड़ यात्रियों के आने की कैपेसिटी क्रिएट की जाएगी। अयोध्या में चारों तरफ से आने वाले रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि लखनऊ से आने वाले ट्रैक की डबलिंग पूरी हो चुकी है। बनारस और गोरखपुर की तरफ से भी आने वाली लाइन को डबल किया जा रहा है।

Rail Budget In Up

प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार: डीआरएम

केंद्र सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश को जो रेल बजट मिला है, उससे प्रदेश में रेलवे के जो भी काम चल रहे हैं उन्हें गति मिलेगी। 19 हजार 575 करोड़ रुपये का अगले पांच साल में इन्वेस्टमेंट है। 1978 किलोमीटर के नए ट्रैक प्लान किया जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 100% विद्युतीकरण हो चुका है। बाराबंकी साइट पर 120 किलोमीटर रूट पर रिकार्ड समय में काम हुआ है। छह माह के अंदर ही इस काम को पूरा कर लिया गया है। आगे भी सभी प्रोजेक्ट को गति मिलेगी।

पेटीएम का शेयर हुआ धड़ाम, दर्ज की गई 20 प्रतिशत की गिरावट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version