Friday, 29 March 2024

Railway News : PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेल विभाग भी सक्रिय

Railway News : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय रेल विभाग भी सक्रिय है। रेलवे विभाग…

Railway News : PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेल विभाग भी सक्रिय

Railway News : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय रेल विभाग भी सक्रिय है। रेलवे विभाग इस स्टेशन को चमकाने के साथ ही यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है। सोमवार को मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी कैंट स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया।

Railway News

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के परिक्षेत्र में आने वाले आध्यात्मिक तथा पौराणिक नगर वाराणसी में प्रत्येक दिन असंख्य में विश्व तथा भारत के प्रत्येक प्रान्त से दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं का विभिन्न रेलगाड़ियों द्वारा वाराणसी जंक्शन कैंट स्टेशन पर आवागमन होता है। यहां यात्रियों को आधुनिक सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं इस स्टेशन का नवीनीकरण करते हुए इसका कायाकल्प करने की दिशा में अनेक प्रकार के विकास कार्य एवं परियोजनाएं वर्तमान समय में इस स्टेशन पर प्रगति पर हैं।

नए कोचिंग काप्लेक्स का शुभारंभ

वाराणसी कैंट स्टेशन पर चल रहे समस्त विकास कार्यों तथा संरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली आशुतोष गंगल ने वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी कैंट स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक की उपस्थिति में वरिष्ठ महिला कर्मचारी सुशीला देवी टेक्निशियन, वाराणसी कैंट द्वारा नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया गया एवं महाप्रबंधक द्वारा नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण एवं पॉवर केबिन और क्‍व‍िक वाटरिंग सिस्टम के कार्य को परखा गया।

विकास कार्यों की समीक्षा

इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन की यार्ड री– मॉडलिंग, स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति सहित अन्य विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए इनकी जानकारी प्राप्त की एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश पारित किये। उन्होंने वाराणसी कैंट स्टेशन पर समस्त निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने की बात कही। महाप्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा। इसके उपरांत महाप्रबंधक वाराणसी से वाया सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ की ओर रवाना हो गए तथा इस रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक की संरक्षा का अवलोकन करते हुए उनका लखनऊ आगमन हुआ।

न्यू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

लखनऊ में महाप्रबंधक ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित उत्तर रेलवे के स्टेडियम में पहुंचकर वहां पर उपलब्ध खेल कूद संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा न्यू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने समस्त रेलकर्मियों का आह्वान करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी बहुआयामी छवि के साथ सतर्क एवं जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता की बात कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में वाराणसी एवं लखनऊ के निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे। Railway News

UP News : EO को खुदकुशी के लिए उकसाना पड़ा भारी, अब भुगतनी पड़ेगी ये सजा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post