Site icon चेतना मंच

राजा भैया ने निकाली जनसेवा संकल्प यात्रा

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कुंडा विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया ने आज अपने आवास से जनसेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। यह यात्रा आज प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में रामलला के दर्शन के पश्चात राजा भैया अपने आगे के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। बता दें, बाहुबली विधायक राजा भैया ने इस यात्रा के मक्सद पर रोशनी डालते हुए बताया कि वे जनता की समस्याओं को सुनना चाहते हैं साथ ही उनसे रुबरु होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इस यात्रा को शक्ति प्रदर्शन के रुप में कतई न देखा जाए। यात्रा के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बताया कि उनकी पार्टी लड़के के लिए नहीं बल्कि जीतने वाली सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के सभी द्वार खुले हैं। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ अपने संबंधों को लेकर बताया कि सपा नेताओं के साथ उनके रिश्ते अभी बरकरार हैं। वहीं, बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के साढ़े चार साल के कार्यकाल में ज्य़ादातर जगहों पर अच्छा काम हुआ है लेकिन कुछ जगहों पर खामियां हैं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version