Site icon चेतना मंच

Raja Ki Mandi Railway Station: राजा मंडी रेलवे स्टेशन कहीं भी ले जाओ, मंदिर नहीं हटेगा

Raja Ki Mandi Railway Station

Raja Ki Mandi Railway Station

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja Ki Mandi Railway Station) से सटे चामुंडा देवी मंदिर को विस्थापित करने का नोटिस (Notice of Relocation) रेल प्रशासन द्वारा जारी होने के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं ने 2 टूक शब्दों में कह दिया है मंदिर नहीं हटेगा, स्टेशन कहीं भी ले जाओ.

वहीं मामले में DRM ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि अब या तो मंदिर रहेगा, या फिर स्टेशन. लेकिन DRM के इस ट्वीट के बाद हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गए हैं और आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं.

Advertising
Ads by Digiday

>> यह भी पढ़े:- कोरोना के फिर बढ़े मामलें, देश के आधे से ज्यादा मामले सिर्फ दिल्ली-NCR में

राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja Ki Mandi Railway Station) पर चामुंडा देवी मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान ये तस्वीर भी लग भग साफ हो गई है कि मंदिर प्रबंधन (Temple Management) और हिंदूवादी नेता किसी भी सूरत में मंदिर को यहां से शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं हैं.

सूत्रों से बातचीत के दौरान हिंदूवादी नेताओं ने साफ कहा कि वे अपनी जान दे देंगे, लेकिन मंदिर को यहां से नहीं हटने देंगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर का गर्भ गृह स्थापित है. जिसे वह किसी भी हाल में हटने नहीं देंगे.

मंदिर प्रबंधन ने यह भी कहा कि रेलवे अगर चाहे तो राजा मंडी स्टेशन (Raja Ki Mandi Railway Station) को बिल्लौचपुरा में शिफ्ट कर सकता है, लेकिन मंदिर को वह किसी भी सूरत में यहां से हटने नहीं देंगे.

Raja Ki Mandi Railway Station: मंदिर से जुड़ी कई किवदंतियां

राजा मंडी रेलवे स्टेशन से सटा मां चामुंडा देवी मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस मंदिर से जुड़ी कई किवदंतियां हैं. इन्हीं में एक किवदंती है कि यह मंदिर रेलवे लाइन बिछने से पहले का है.

बरतानिया हुकूमत ने इस रेलवे लाइन को डाला था. उस दौरान भी मंदिर हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अंग्रेज अफसर मंदिर नहीं हटा पाए थे. लिहाजा मुंबई से दिल्ली जाने के लिए रेलवे लाइन को घुमाकर यहां से निकालना पड़ा था.

>> यह भी पढ़े:- कोयले की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे ने बनाया इमरजेंसी रूट

Exit mobile version