Site icon चेतना मंच

लखनऊ में भव्य रथ से निकल कर नामांकन करेंगे राजनाथ सिंह,2 राज्यों के CM और कई नेता रहेंगे साथ

UP News

UP News

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। वहीं देश के विभिन्न राज्यों समेत यूपी में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। फ़िलहाल तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दल ज़ोर आज़माइश में जुटे हैं। वहीं 20 मई को पाँचवे चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल कर रहें हैं। वहीं सोमवार को देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री  कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इसलिए लखनऊ के कई रास्तों पर सुबह 7:00 से 2:00 बजे के बीच डायवर्जन रहेगा।

पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े के साथ निकलेगा रथ

प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, यह सभी की पार्टी है। कोई भी व्यक्ति बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। चुनाव में विपक्ष से कहीं भी टक्कर नहीं है, लेकिन लखनऊ लोकसभा को देश की सबसे बड़ी जीत में लाना है। इस लक्ष्य के साथ नामांकन को भी भव्य और यादगार बनाना है।

UP News  इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

1. चारबाग की तरफ से बड़ी गाड़ियां या बसे केकेसी से होकर कैंटोनमेंट की तरफ चली जाएगी।

2. बापू चौराहे से कोई भी वाहन अटल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि वह सिसेंडी होते हुए डीएसओ चौराहे की तरफ जा सकेगा अथवा लालबाग से होकर जा सकेगा।

3. हजरतगंज अटल चौराहे से भी कोई भी वाहन बापू चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा।

4. डालीगंज पुल तिराहा से कोई भी सामान्य वाहन स्वास्थ्य भवन सीडीआरआई तिराहे की तरफ नहीं आ सकेगा बल्कि वह पुल क्रॉस करके नदवा बंधे से होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

5. ⁠सिकंदराबाद चौराहे से सामान्य यातायात अटल चौराहे हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा बल्कि वह दैनिक जागरण से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

6. बसे 1090 से चिरैया झील की तरफ से होकर कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि उनको बंदरिया बाग से कैंटोनमेंट होते हुए अपने गंतव्य को जाना पडेगा।

7. ⁠परिवर्तन चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा बल्कि वह चिरैया झील से होते हुए सिकंदराबाद होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

UP News  सीएम योगी समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

जानकारी के मुताबिक़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल भी शामिल होंगी। रक्षा मंत्री सुबह 10.20 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नामांकन करने कैसरबाग स्थित ज़िलाधिकारी कार्यालय जाएंगे। जहां डीएम कार्यालय के कक्ष संख्या 19 में नामांकन करेंगे। वहीं कमरा नंबर दो में मोहनलालगंज लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर अपना पर्चा भरेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले कि गाय हमारी माता है, नहीं कटने देंगे

Exit mobile version