Site icon चेतना मंच

Ram Mandir : जाने कब से शुरू होगा रामलला का गर्भगृह निर्माण का कार्य

Ayodhya

Ayodhya Ram Mandir

Ram Mandir : उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद अयोध्या में श्री रामलाल के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई थी। अब वह तारीख नजदीक आने वाली है, जिसका हिन्दू धर्म के लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अगले महीने यानि की जून माह वैसे तो काफी गर्मी देने वाला महीना होता है, लेकिन यही माह इतिहास बनने जा रहा है।

Ram Mandir

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण के तहत 1 जून से रामलला के गर्भगृह का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। गर्भगृह का निर्माण पूरे विधिविधान और पूजा-अर्चन के साथ शुरू होगा। पूजा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे। जिसकी तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं।

Advertising
Ads by Digiday

मिली जानकारी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार एक जून को सुबह 9 से 11 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेंगे। और रामलला के मंदिर की गर्भगृह की बुनियाद रखेंगे। 11 वैदिक आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजा के बाद, सीएम की अगवानी में भगवान राम लला के गर्भगृह के लिए तराशे गए पत्थरों से निर्माण कार्य शुरू होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही टेंट में विराजमान रामलला को अस्थाई मंदिर में विराजित कराया था और अब उनके घर के निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी वही शुरू करेंगे। फिलहाल राममंदिर के तीसरे चरण के तहत प्लिंथ यानी गर्भगृह के चबूतरे के निर्माण का काम चल रहा है। सात लेयर में बन रहे 21 फिट ऊंचे प्लिंथ की अभी तक पांच लेयर ढाली जा चुकी हैं।

हालांकि, प्लिंथ के निर्माण काम काम पूरा होने में करीब दो महीने और लग सकते हैं, लेकिन ट्रस्ट ने एक जून से गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक रामलला का गर्भगृह तैयार हो जाएगा, जबकि गर्भगृह में रामलला की प्रतिष्ठापना होते ही भक्त दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

Exit mobile version