Ramlala Prana Pratishta : उत्तर प्रदेश में श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रही श्रीराम मंदिर के उदघाटन और श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या के लोग मालामाल हो रहे हैं। अयोध्या वासियों पर जमकर पैसा बरस रहा है। जो काम धंधे पिछले काफी समय से चौपट पड़े थे, उन्होंने फिर से गति पकड़ ली है। सबसे ज्यादा पैसा रियल स्टेट के कारोबारियों पर बरस रहा है।
Ramlala Prana Pratishta in Ayodhya
आपको बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा और श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर का उदघाटन होगा। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश विदेश से मेहमान आ रहे हैं। कुछ अति विशिष्ठ मेहमान भी इस समारोह में भाग लेंगे और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। इस आयोजन से पहले अयोध्या में हर तरफ हर किसी का कारोबार गति पकड़ रहा है।
आपको बता दें कि अयोध्या जनपद के अन्य शहर या कस्बे की अपेक्षा धर्म नगरी अयोध्या में रीयल स्टेट के कारोबार ने अचानक से भारी तेजी पकड़ी है। यहां पर प्रोपर्टी के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां जमीन की कीमत में लगभग 4 गुना की वृद्धि हुई है। रीयल स्टेट कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो रियल एस्टेट सेक्टर की तेजी फिलहाल रुकने वाली नहीं है।
अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण जब से शुरू हुआ है, तब से जमीन के रेट में लगातार वृद्धि भी हुई है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी लोग भी अयोध्या में आकर बसना चाहते हैं, जबकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वजह से होटल और रेस्टोरेंट के प्रोजेक्ट को भी पंख लगे हैं। इसमें होटल ताज और रेडिसन जैसे दिग्गज होटल समूह भी शामिल है। जो जमीन कौड़ी के भाव भी नहीं बिक रही थी, आज उस जमीन के दाम करोड़ों तक पहुंच गए हैं।
रीयल स्टेट कारोबारी बताते हैं कि वर्ष 2019 में जिस जमीन की कीमत 1000 से लेकर 2000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी, वह जमीन अब 4000 से लेकर 6000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से बिक रही है। इतना ही नहीं राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में प्रदेश की योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर की कई बड़ी परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश की यूपी सरकार अयोध्या में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराना चाहती है और अयोध्या धर्म नगरी को बड़े पर्यटन के रुप में विकसित करने पर भी जोर दे रही है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर आग बबूला हुए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद, ईलाज करने की चेतावनी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।