Site icon चेतना मंच

संपत्ति के लालच में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति का हत्या, 5 गिरफ्तार

Rampur News

Rampur News

Rampur News : लालच बुरी बला है, आपने यह कहावत तो अक्सर सुनी ही होगी। लेकिन संपत्ति के लालच में कोई पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दे यह जरूर सुनने में अजीब सा लगता है। कुछ इसी तरह के मामले का खुलासा रामपुर पुलिस ने किया है। आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया।

Rampur News

दरअसल रामपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है। कुछ दिनों पहले हुए एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी को बताया जा रहा है। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश रची थी।

गांव में दुकान चलाता था मृतक

जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र के एचौरा गांव निवासी राजेंद्र शर्मा ने उषा उर्फ भूरी नामक महिला से दूसरी शादी की थी। दोनों पति पत्नी गांव में एख परचून की दुकान चलाते थे। इस दुकान के साथ ही मृतक राजेंद्र दूसरें गांवों में जाकर फेरी का काम भी करता था। 20 दिसंबर की रात कुछ लोगों ने सिर पर भारी हथियार से हमला करने के बाद रस्सी से गला दबाकर राजेंद्र की हत्या कर दी थी। जिसके बाद मतृक की पत्नी को उसी रस्सी से बांधकर वहां से फरार हो गए थे। अगले दिन घर के बाहर राजेंद्र का शव पड़ा मिला।

Rampur News मां और पत्नी एक दूसरे पर लगा रही थी आरोप

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटवाई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी थी। मृतक राजेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि राजेंद्र के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं मृत की मां का आऱोप था कि उसकी पत्नी भूरे ने ही उसकी हत्या कराई है। इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर पत्नी भूरी और एक अन्य शख्स के खिलाफ आईपीसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो आरोपी भूरी ने पुलिसको बताया कि उसके आरोपी दिनेश के साथ अवैध संबंध थे। जिससे वह अक्सर अपनी पति की गैर मौजूदगी में मिलती रहती थी।

प्रोपर्टी के लालच में रची हत्या की साजिश

पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति की प्रॉपर्टी की वसीयत अपने नाम करा रखी थी। लेकिन उसे डर था कि उनके संबंधों के बारे में जानने के बाद राजेंद्र वसीयत बदल देगा। इसलिए जमीन की लालच में दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। दोनों आरोपियों ने तीन अन्य लोगों को राजेंद्र की हत्या के लिए पैसों का लालच देकर तैयार किया।

Rampur News पत्नी ने मुंह में ठूसा थी कपड़ा

राजेंद्र की हत्या की साजिश के तहत आरोपी रात को उसके के घर में घुसे। दिनेश ने लोहे की रॉड से राजेंद्र के सिर पर मारकर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद दो आरोपियों ने हाथ और पैर पकड़े, और भूरी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसा और दिनेश ने रस्सी से राजेंद्र का गला घोंट दिया। इसके बाद भूरी को रस्सी से बांधकर सभी फरार हो गए। ताकि किसी को उस पर शक न हो सके।

एसपी ने दी मामले की जानकारी

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश दुवेदी ने बताया कि 21 दिसंबर को सूचना मिली एक व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर पड़ा है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। मृतक की पत्नी और मां एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रही थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। मृतक की पत्नी जिस तरह से कहानी सुना रही थी। उस पर हमें शक हुआ। जांच के दौरान एडिशनल एसपी, सीओ और एसओ को समझ आ गया कि मृतक की पत्नी की कहानी झूठी है। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ के दौरान चार अन्य लोगों के नाम के बारे में पता चला। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।

New Year 2024: नए साल पर जश्न मनाने से पहले पढ़ लें ये खबर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
Exit mobile version