सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ओ.पी.डी. में अधिक से अधिक मरीजों को चिकित्सा परामार्श दें। पीड़ित मरीजों को समुचित उपचार करें यदि आवश्यक हो तो अस्पताल में भर्ती कर ईलाज कराया जाए। उन्होंने जनपद में वायर फीवर के मामलों में वृद्धि होने और टपरी में डेंगू के 5 मरीज पाये जाने के दृष्टिगत राजकीय मेडिकल काॅलेज में 140 और जिला अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी हैै।
डीएम ने प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वायरल से फीवर मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए समुचित दवाईयां और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डीएम अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वायरल फीवर में हुई वृद्धि और टपरी में डेंगू के पांच मामलें पाये जाने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारियों को पूरी सजगता से वायरल फीवर के मरीजों को परामर्श और चिकित्सीय उपचार के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनपद में कुछ टायफाइड के मामलें भी संज्ञान में आये हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी और आइसोलेशन वार्ड में वायरल फीवर व अन्य बुखारों के मरीजों को भर्ती करने के लिए 50 अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी वार्ड में 36 बेड्स के अतिरिक्त 140 बेड्स के दो वार्ड वायरल और अन्य बुखारों के पीड़ित मरीजों के के लिए बनाये गये है।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मरीजों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों का समुचित ईलाज कराया जाए। यदि आवश्यकतानुसार पीड़ित मरीजों को ईलाज हेतु भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डेंगू के मामलों की भी सघनता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमों से निरंतर निगरानी भी कराई जाए।