Thursday, 28 March 2024

Saharanpur News : दुकान के आंवटन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, अधिकारी हुए गायब

Saharanpur News : मंगलवार को गांव जड़ौदा पांडा में एडीओं पंचायत राशिद अली व ग्राम सचिव राहुल कुमार की मौजूदगी…

Saharanpur News : दुकान के आंवटन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, अधिकारी हुए गायब

Saharanpur News : मंगलवार को गांव जड़ौदा पांडा में एडीओं पंचायत राशिद अली व ग्राम सचिव राहुल कुमार की मौजूदगी में राशन ड़ीलर की दुकान का खुली बैठक में आवंटन हो रहा था। ग्राम प्रधान शालू त्यागी समर्थित उम्मीदवार राखी पत्नी संदीप के लोग एकत्र हो गए। तभी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष की भावना पत्नि जोनी त्यागी ने भी पंचायत घर पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भावना त्यागी पक्ष का आरोप था कि गांव में राशन की दुकान का आवंटन कराने के लिए कोई सूचना या मुनादी नहीं कराई गई है बस इतनी सी बात कहते ही राखी पक्ष के लोगों ने भावना पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया।
देखते की देखते दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमें भावना त्यागी पक्ष के अमित पुत्र श्याम, उपदेश पुत्र शीशपाल व श्याम त्यागी पुत्र जहेंद्र आदि घायल हो गए। तो वहीं राखी पक्ष के संदीप, नीटू पुत्रगण ओमदत्त व अमरीश पुत्र कृष्ण लाल भी घायल बताए जा रहे हैं।कमाल की बात तो यह है दो पक्षों में मारपीट होते ही एडीओ पंचायत नानौता राशिद अली व ग्राम सचिव राहुल कुमार भी अपने सभी कागजात छोड़ मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।
इधर ग्रामीणों की सूचना के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर नहीं आई थी। पुलिस ने भावना त्यागी पक्ष के घायल तीन व राखी पक्ष के घायल चार लोगों को मैड़िकल कराने के नानौता अस्पताल भिजवाया है।

ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार का कहना है दुकान के आवंटन को लेकर गांव में मुनादी कराकर पहले ही सूचना करा दी गई थी। गांव में मुनादी न कराने के आरोप मिथ्या है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाष चंद का कहना है कि राशन दुकान के आवंटन को लेकर जड़ौदापांड़ा के दो पक्षों में विवाद हो गया था अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से उन्हें तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों को मैड़िकल कराने के लिए नानौता सीएचसी भेजा गया है।

Related Post