Site icon चेतना मंच

saharanpur news : आईटीबीपी के पदाधिकारियों की साईकिल रैली का जिला प्रशासन ने किया स्वागत

saharanpur news : आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ITBP संजय अरोरा के निर्देशानुसार साईकिल रैली का आयोजन ईटा नगर से राजघाट, नई दिल्ली तक किया जा रहा है। साईकिल रैली cycle rally आज देहरादून मार्ग से जनपद में पहुंचने पर रिमाऊण्ट डिपो के मुख्य द्वार पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा ने रैली में भाग ले रहे पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया ।
साईकिल रैली में कुल 17 पदाधिकारी शामिल है जिसमें 12 मुख्य तथा 5 आरक्षित पदाधिकारी है। सहायक सेनानी जीडी(टीम लीडर), प्रदीप कुमार एवं सहायक सेनानी जीडी (डिप्टी टीम लीडर), कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रैली को राजघाट नई दिल्ली तक पंहुचाने का अंजाम दिया जाएगा। साईकिल रैली मीरगंज, मुरादाबाद, नूरपुर, नजीबाबाद, हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए 571 किलोमीटर की दूरी तय करने के उपरान्त 2 अक्टूबर को राजघाट नई दिल्ली पंहुचेगी।

रिमाऊण्ट डिपो के मुख्य द्वार पर साईकिल रैली का जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, समाजसेवी श्री जयनाथ शर्मा, 83 यू.पी. बटालियन एनसीसी एवं 86 यू.पी. बटालियन एनसीसी के लगभग 60 कैडेट्स एवं एनसीसी अधिकारी मेजर सुधीर चैंदयाण, कैप्टन राजेश यादव, लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल, मेजर सुच्चा सिंह, लेफ्टिनेंट आकाश जैन आदि द्वारा साईकिल रैली का माल्यापर्ण करके हर्षोल्लास से स्वागत सम्मान किया गया।
साईकिल रैली नगर के देहरादून चैक होते हुए घण्टाघर पंहुच कर आईटीबीपी के जवानों द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर गर्मजोशी से माल्यार्पण किया गया। घण्टाघर से साईकिल रैली अम्बाला रोड स्थित गुरू नानक इण्टर कालेज पंहुची जहां पर रैली का भव्य स्वागत किया गया तथा काॅलेज के सभागार में शहीदे आजम भगत सिंह जी के जयन्ती पर दीप प्रज्जवलित कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version