Site icon चेतना मंच

Saharanpur Police Bailout Cafe: सहारनपुर पुलिस का अनोखा प्रयोग, पुलिस का एक चेहरा यह भी

Saharanpur Police Bailout Cafe

Saharanpur Police Bailout Cafe

Saharanpur Police Bailout Cafe: सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों के लिए एक बेलआउट कैफे (Bailout Cafe) बनाया गया है. वैसे इस में आम लोग भी आ सकते हैं.

सहारनपुर के SSP आकाश तोमर (Saharanpur SSP Akash Tomar) की देखरेख में ASP प्रीति यादव (Preeti Yadav) ने बेल आउट नाम का ये पुलिस कैफे को नए रूप से डिजाइन किया है. इस जगह इससे पहले एक पुरानी कैंटीन थी.

>> ये भी पढ़े:- Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Saharanpur Police Bailout Cafe: बेलआउट कैफे की खासियत

SSP तोमर ने बताया कि इस बेलआउट कैफे में मिलने वाली चीजों का दर बाजार के दरों से कम रखे है. क्योंकि हम अपने पुलिस कर्मियों पर बोझ नहीं डालना चाहते.

सभी पुलिस कर्मियों को उनकी ID पर 250 रुपये के न्यूनतम डाइनिंग ऑर्डर पर 10% का डिस्कॉउंट मिलेगा.

>> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा

SSP तोमर ने कहा कि ये बेलआउट कैफे पुलिस कर्मियों को समर्पित है जो दिन-रात काम करते हैं और उनके पास अपने परिवार के साथ मनोरंजन के लिए समय नहीं होता.

Image Source- Aaj Tak

अब पुलिस लाइन परिसर में बच्चों के पास एक अच्छा कैफे होगा. जो लोग पार्टी या छोटे-मोटे फंक्शन करना पसंद करते हैं उनके लिए एक पार्टी हॉल और किटी लॉन की भी व्यवस्था है.

पार्टी हॉल व किटी लॉन को जन्म दिन और सालगिराह आदि पार्टियों के लिए बुक कर सकते हैं.

>> ये भी पढ़े:- Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो

कैफे में मिलेगा सिर्फ वेज फूड

SSP तोमर ने बताया कि ये कैफे शाकाहारी कैफे है और हमने कोशिश की है कि इससे प्रकृति को कम से कम नुकसान पहुंचे. यह उत्तर प्रदेश का सबसे अनोखे कैफे में से एक है.

>> ये भी पढ़े:- Sunil Bansal: यूपी से सुनील बंसल की विदाई लगभग तय, संघ की चिंतन बैठक में हुआ फैसला

Exit mobile version