सहारनपुर (उप्र)। सहारनपुर जिले में आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Saharanpur News
Maharashtra News : पुणे में भीषण आग लगने से 20 गोदाम खाक
सर्वेक्षण के नाम पर की ठगी
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर के थाना मंडी के अन्तर्गत रायवाला कपड़ा बाजार में दिनेश कुमार का कपड़े का व्यापार है। शनिवार देर शाम तीन व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर पहले तो दुकान की तलाशी लेने की बात कही और फिर सर्वेक्षण करने के नाम पर व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली।
Saharanpur News
Cyclone Biparjoy :‘बिपारजॉय’ के जाते-जाते उत्तरी गुजरात में बेहद भारी बारिश
व्यापारी को बाद में हुआ ठगी का अंदेशा
मांगलिक ने बताया कि फर्जी अधिकारियों के जाने के बाद जब व्यापारी को ठगी का अंदेशा हुआ तो वह अन्य व्यापारियों के साथ थाना मंडी पहुंचा। उसने तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी में तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।