Chandrashekhar Ravan : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण के समर्थन में आए पहलवान, महिला पहलवान ने बांधा नजरबंद

WhatsApp Image 2023 06 29 at 4.22.43 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:25 AM
bookmark
Chandrashekhar Ravan : सहारनपुर/देवबंद। अचानक हुई गोलाबारी से घायल हुए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण के समर्थन में पहलवान भी आ गए हैं। देश व दुनिया के प्रसिद्ध पहलवान बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक भी अस्पताल में उनका हाल-चाल जानने पहुंचे। उनके साथ लगभग एक दर्जन पहलवान और भी थे। चन्द्रशेखर रावण को किसी बुरी नजर से बचाने के मकसद से पहलवान साक्षी मलिक ने चन्द्रशेखर के हाथ में नजरबंद (काला धागा) भी बांधा और उन्हें हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

Chandrashekhar Ravan :

तीन हमलावर अरेस्ट आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ के ऊपर हमला करने के मामले में सहारनपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उस गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिस गाड़ी में हमलावर सवार होकर आए थे। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी काफी देर तक भीम आर्मी चीफ के काफिल में शामिल रही थी। पहलवानों के साथ चन्द्रशेखर की मुलाक़ात का देखें पूरा वीडियो :      घटनास्थल से 7 किमी. दूर स्विफ्ट कार पुलिस को खड़ी मिली थी। जिस युवक के घर के पास कार खड़ी की थी। उसी ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही, सीसीटीवी में भी कार नजर आई है। कार चंद्रशेखर के काफिले के साथ-साथ चल रही थी। चंद्रशेखर अभी सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वह खतरे से बाहर हैं। ब्लड प्रेशर अप-डाउन होने के कारण उनको आईसीयू में रखा गया है। गोली उनकी कमर को छूती हुई निकली थी। चंद्रशेखर पर हमले के बाद विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और राकेश टिकैत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं। कार पर चली थीं 4 गोली बुधवार शाम करीब 4 बजे चंद्रशेखर दिल्ली से देवबंद पहुंचे। साथ में, 6 गाडिय़ों का काफिला था। देवबंद में उन्हें भीम आर्मी के कार्यकर्ता एडवोकेट अजय गौतम की मां के तीजे में जाना था। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से कई गाडिय़ां देवबंद पहुंची थी। इसके बाद चंद्रशेखर अजय के घर टीचर कॉलोनी पहुंचे.वहां पर उनको सांत्वना देकर वापस अपने घर छुटमलपुर लौट रहे थे। तभी उनके काफिले को ओवरटेक कर एक स्विफ्ट डिजायर में बैठक करीब चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर  HR-70D-0278   आया। यह कार विकास कुमार के नाम पर चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड है... गनीमत रही कि हमलावर की गोली चंद्रशेखर को छूकर निकल गई। फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठे चंद्रशेखर की खिडक़ी को भेदते हुए गोली उनकी बायीं साइड छूकर सीट में जा घुसी। लेकिन, हमलावरों ने एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद हमलावर गाड़ी सहित फरार हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई थी।

Noida News: बारातघर में काटकर 30 रूपये किलो में कबाड़ी को बेचता था two wheeler ,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

  #ChandrashekharRavan#BhimArmyChief#trendingnews/#trendingtopic
अगली खबर पढ़ें

Saharanpur : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को मिली खुली धमकी,अगली बार नहीं बचेगा !

Ravan
Saharanpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:06 PM
bookmark
Saharanpur : फेसबुक पर क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से बने पेज के जरिए चंद्रशेखर आजाद को लगातार धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं कल सहारनपुर में हुई गोलीबारी के बाद यह भी लिखा गया कि वह अगली बार नहीं बचेगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक फेसबुक पेज से एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा है। क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से बने पेज के जरिए चंद्रशेखर को लगातार धमकी दिए जाने का मामले सामने आया है।

क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से बने पेज के जरिए चंद्रशेखर को लगातार धमकी

[caption id="attachment_98429" align="aligncenter" width="1200"]saharanpur saharanpur[/caption] इतना ही नहीं कल हुई गोलीबारी के बाद यह भी लिखा गया है कि वह अगली बार नहीं बचेगा। फेसबुक का पेज अमेठी जिले के क्षत्रिय समाज के लड़कों का बनाया हुआ बताया जा रहा है। इसमें लिखा है कि "भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला। चंद्रशेखर रावण की कमर में लगी गोली। बच गया साला अगली बार नहीं बचेगा। फिर से हुए एक पोस्ट में लिखा कि रावण बहुत शातिर आदमी है। इसको सुरक्षा व्यवस्था चाहिए। भौकाल बनाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी चाहिए। बुलेट प्रूफ जैकेट चाहिए। किसी भी बेगुनाह राजपूत को अगर फंसाया जाता है आंदोलन बहुत बड़ा हो जाएगा ध्यान रहे".

फेसबुक का पेज अमेठी जिले के क्षत्रिय समाज के लड़कों का बनाया हुआ बताया जा रहा है

वहीं कल सहारनपुर के देवबंद में हुए हमले से चार दिन पहले ही इस पेज पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा कि चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे। वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। इतना ही नहीं वीडियो भी अपलोड करके चंद्रशेखर को धमकी दी गई। एक वीडियो में दो लड़के आजाद को धमकी देते हुए रील्स अपलोड किया। एक के हाथ में तलवार है। वहीं उससे पहले एक लड़के ने भी गाली भरा वीडियो अपलोड किया।

पहले भी दी थी धमकी

इस महीने की शुरुआत में भी क्षत्रिय ऑफ अमेठी नाम के इस पेज से चंद्रशेखर को धमकी दी गई। पहलवानों के मुद्दे पर आजाद के बयान के बाद लिखा गया कि बृजभूषण सिंह को खींचकर लाना तो दूर की बात है किसी एक क्षत्रिय पर हाथ लगाकर देख चंद्रशेखर रावण पैदा होने पर पछतावा हो जाएगा। अभी तुम्हारी मां के पिलाए दूध में इतनी औकात नहीं है। कई गाली भरी बातें और वीडियो भी डाले गए। हालांकि प्रशासन ने इस पर कड़ी कारवाई की बात कही है।

Saharanpur: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, पेट से छूकर निकली गोली

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur: चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों की कार बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में

9ee6d296 00bb 49c4 b346 84afbd1dd386
saharanpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Jun 2023 07:10 PM
bookmark
Saharanpur: सहारनपुर (एजेंसी)। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद कर ली है। चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। चंद्रशेखर को सुरक्षा की मांग को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अस्प्ताल में भर्ती चंद्रशेखर की हालत स्थिर बनी हुई है तथा उनका उपचार चल रहा है।

Saharanpur चंद्रशेखर की हालत स्थिर बनी हुई है

सहारनपुर के देवबंद थाने में भीम आर्मी के पदाधिकारी और चंद्र शेखर के साथी मनीष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। दर्ज केस में हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है. हमलावर जिस स्विफ्ट कार से आए थे, उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 बताया जा रहा है।

Saharanpur हमलावर की  स्विफ्ट कार नंबर एचआर 70 डी 0278 

बता दें कि एक दिन पहले (28 जून) ही Saharanpur के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की गई थी। इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे। चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे। तभी अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। गोली उनके पीठ से छूकर निकल गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे। उनकी कार पर भी गोलियों के निशान देखे गए थे। हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे। गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गए थे। हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी।

Jewar News: लव जिहाद में बरेली की युवती को बनाया हवस का शिकार,नौकरी दिलाने के बहाने तीन महीने तक किया दुष्कर्म