Site icon चेतना मंच

Sahranpur News पटाखा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, चार की मौत कई घायल

Sahranpur News

Sahranpur News

Sahranpur News : जमशेदपुर की टाटा स्टील में धमाका और आग लगने के बार अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद भी एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Sahranpur News

घटना शनिवार शाम की है। अंबाला हाइवे पर सरसावा और सौराना के बीच हाईवे पर स्थित किरण फायर वक्र्स के नाम से पटाखा फैक्टरी में बड़ी संख्या में रोजाना की तरह लोग काम कर रहे थे। अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। इससे पहले कि वहां काम कर रहे मजदूर संभल पाते बारूद ने आग पकड़ ली और इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। तेज धमाकों के साथ आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, अफरा-तफरी मच गई।

Advertising
Ads by Digiday

धमाकों और चीख पुकारों की आवाज सुनकर पुलिस और दमकलकर्मियों को भी सूचना कर दी गई। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोग गंभीर रूप से जल चुके थे। आनन-फानन में घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई।

समाचार लिखे जाने तक चार लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तौमर ने कर दी थी। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जो मजदूर इस घटना में घायल हुए हैं उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ घायलों को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत अधिक गंभीर हैं उन्हे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Exit mobile version