Site icon चेतना मंच

Same Sex Marriage : सहेली के प्रेम में पागल हुई महिला, बाइक पर बैठकर हुई फरार

Same Sex Marriage: A woman madly in love with her friend, absconded on a bike

Same Sex Marriage: A woman madly in love with her friend, absconded on a bike

 

सैय्यद अबू साद 

 

Same Sex Marriage :  मैनपुरी। एक ओर जहां देश में इन दिनों समलैंगिक विवाह पर हाय-तौबा मची है, तो वहीं सेम सेक्स मैरिज के किस्से खूब परवान चढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया मैनपुरी में जहां तीन बच्चों की मां अपने पति को छोड़ सहेली के संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में शिकायती पत्र दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।

Same Sex Marriage :

 

बंद कमरे में लंबी बात करती थी पत्नी
मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के निवासी एक युवक ने थाना बिछवां पहुंच कर पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उसका विवाह हुआ था। उसके तीन बच्चे भी हैं। तीन साल पहले बिछवां क्षेत्र की निवासी एक युवती से उसकी पत्नी की जान-पहचान हुई थी। युवती ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। युवती और पत्नी बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत करती थीं। कई बार युवती उसकी पत्नी को बाइक से घुमाने बाहर ले जाया करती थी और काफी देर से घर आती थी। पहले तो उसे सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब पत्नी ने पति से दूरियां बनाना शुरू किया तो उसे संदेह होने लगा।

रोक लगाई, तो पति को छोड़ने की दी धमकी
पति ने बताया कि गांव में भी दोनों महिलाओं की दोस्ती को लेकर चर्चाएं होने लगीं। कई लोगों ने मुझे बताया कि दोनों गांव के बाहर बाइक पर घूमती हैं। ढाबे व रेस्टोरेंट में अकेले बैठी रहती हैं। उनके हाव भाव ठीक नहीं लगते। बदनामी हुई तो पति ने पत्नी और युवती के एकांत में मिलने पर रोक लगा दी। इस पर पत्नी नाराज हो गई और उसने ऐलान कर दिया कि वह पति को तो छोड़ सकती है, लेकिन सहेली को छोड़ना संभव नहीं है।

महिला संग बाइक से फरार पत्नी
युवक ने बताया कि चार दिन पहले युवती बाइक से उसके घर पहुंची और पत्नी को बच्चों को बाइक में बैठाकर चली गई। उस दिन से वे गायब हैं। पीड़ित पति ने बताया कि आरोपित युवती, पुरुषों के वेशभूषा में रहती है और बाइक भी फर्राटे से दौड़ाती है। युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है। उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

UP News: दरिंदगी की हद, खंभे से बांधकर महिला की पिटाई, 5 गिरफ्तार

 

Exit mobile version